नई दिल्ली : Hero MotoCorp भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour 125 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से इसका पहला टीजर जारी किया है। कंपनी नई Glamour 125 को लॉन्च करके अपनी मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो पहले से बेहतर करने वाली है। टीजर में आगामी Glamour को भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc बाइक बताया गया है, जबकि इसके अभी तक सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। नई ग्लैमर को भारत में 19 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि नई ग्लैमर किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है?
2025 Hero Glamour 125: फीचर्स
नई ग्लैमर के टीजर में Hero XMR 210 जैसा ग्राफिक्स देखने के लिए मिला है। इसमें बिल्कुल एक नया डिजिटल क्लस्टर देखने के लिए मिला है। इसके आलाव, स्क्रीन पर सेट स्पीड लिखा हुआ है, जो यह बताता है कि नई Glamour 125 को क्रूज कंट्रोल का फीचर्स मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें ऑल-LED लाइट सेटअप, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
2025 Hero Glamour 125: इंजन और पावरट्रेन
नई ग्लैमर में मौजूदा इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें पहले की तरह ही 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 10.39 hp की पावर और 10.6 Nm का का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Hero Glamour 125: डिजाइन
इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही स्पोर्टी डिजाइन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एक स्लिम बॉडी, एक सिंगल-पीस सीट और ताजा ग्राफिक्स के साथ टैंक श्रुड्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके साथ ही, इसमें कम्यूटर-स्टाइल के फुट पेग्स, एक साड़ी गार्ड और एक कार्यात्मक ग्रैब रेल भी दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े : Harley-Davidson Street Bob नए अवतार में भारत में वापसी,मिले दमदार फीचर्स
Comments