CSDS डायरेक्टर संजय कुमार ने डिलीट की महाराष्ट्र चुनाव डेटा से जुड़ी पोस्ट तो BJP ने घेरा

CSDS डायरेक्टर संजय कुमार ने डिलीट की महाराष्ट्र चुनाव डेटा से जुड़ी पोस्ट तो BJP ने घेरा

नई दिल्ली :  महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2024 के विधानसभा चुनाव तक की छह महीने की अवधि में मतदाता सूची में कथित विसंगतियों को लेकर गरमागरम बहस के बीच भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं।

दिल्ली स्थित एक प्रमुख सर्वेक्षण एजेंसी - सेंटर फार स्टडी आफ डेवेलपिंग सोसायटीज (सीएसडीएस) के 'झूठे आंकड़ों' को आधार बनाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य पार्टी नेता महाराष्ट्र की इस मतदाता सूची का हवाला देते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर हमलावर हो रहे थे। उन्होंने दोनों पर मिलीभगत और मतदान में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सीएसडीएस ने डिलीट किए ट्वीट

मगर, मंगलवार को सीएसडीएस ने अपने ''निराधार निष्कर्षों'' को वापस ले लिया। सीएसडीएस ने आंकड़ों को वापस लेते हुए यह स्वीकार किया कि ये काल्पनिक थे। उसने आंकड़ों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का दोष अपनी टीम पर डाल दिया।

सीएसडीएस के निदेशक संजय कुमार ने कहा, 'महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित ट्वीट्स के लिए मैं माफी मांगता हूं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय हमारी डाटा टीम से गलती हुई। अब यह ट्वीट हटा दिए गए हैं। मेरा किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था।''

BJP ने राहुल गांधी को घेरा

हालांकि, इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर इस एजेंसी की तीखी आलोचना हुई और मुश्किल में फंसी कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ''सीएसडीएस राहुल गांधी जैसे नेताओं के हाथों की कठपुतली मात्र है, जो लोगों का विश्वास नहीं जीत सके हैं। उन्हें ऐसे संगठन की जरूरत है जो झूठे आंकड़े और तथ्य उपलब्ध करा सकें ताकि वे निराधार आरोप लगा सकें। विपक्ष ने चुनाव आयोग को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया है। यह एक खतरनाक खेल है। झूठ का माहौल बनाने की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या राहुल गांधी चुनाव आयोग से माफी मांगेंगे?''

बीजेपी ने सीएसडीएस पर साधा निशाना

भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी राहुल और सीएसडीएस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे असली मतदाताओं को नकली बताना चाहते थे। विपक्ष के नेता द्वारा दिए गए विरोधाभासी आंकड़ों का हवाला देते हुए मालवीय ने उनसे अपनी बात स्पष्ट करने को कहा।

CSDS ने किया था मतदाता संख्या में गड़बड़ी का दावा

गौरतलब है कि संजय कुमार ने रविवार को महाराष्ट्र की मतदाता सूची के आंकड़े पोस्ट किए थे। इसमें दावा किया गया था कि छह महीनों की अवधि में मतदाता संख्या में भारी अंतर आया है। उन्होंने चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के दो समूहों का विवरण पोस्ट किया, जिनमें से दो में भारी गिरावट देखी गई, जबकि अन्य दो में नाटकीय रूप से बढ़ोतरी देखी गई।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार : पहली बार होंगे 14 मंत्री, जानिए किसे मिल सकता है कौन-सा विभाग

कांग्रेस पार्टी ने इसे हाथोंहाथ लिया और 'इसे भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदान में धोखाधड़ी और वोटों से छेड़छाड़' का आरोप लगाया। अपने दोनों ट्वीट वायरल होने के बाद संजय कुमार ने उन्हें डिलीट कर दिए और बाद में इस बाबत एक स्पष्टीकरण जारी किया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments