कृषि केन्द्रों में छापामार कार्रवाई,गड़बड़ी मिलने पर नोटिस

कृषि केन्द्रों में छापामार कार्रवाई,गड़बड़ी मिलने पर नोटिस

नारायणपुर : कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभयजीत मण्ड़ावी अभयजीत मण्ड़ावी, उप संचालक कृषि मोनिका ठाकुर एवं सहायक संचालक कृषि एस. के. मारकोले की संयुक्त दल द्वारा जिले के उर्वरक विक्रेता दिपक कृषि केन्द्र सोनपुर रोड़ एवं माँ दन्तेष्वरी टेªडर्स और कृषि केन्द्र कुम्हारपारा का निरीक्षण कर रासायनिक खाद का भंण्ड़ारण, वितरण, विक्रय पंजी, डिस्पले बोर्ड एवं पाँस मशीन का परीक्षण किया गया, जिसमें माँ दन्तेष्वरी टेडर्स एवं कृषि केन्द्र कुम्हारपारा में डिस्पले बोर्ड पर भण्ड़ारण की स्थिति प्रदर्षित नहीं पाये जाने के कारण नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भरतपुर एसडीएम ने स्कूली बच्चों संग बैठकर परखी पढ़ाई की गुणवत्ता

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर शशि शेखर मिश्रा ने हाई स्कूल घाघरा विकासखंड भरतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का गहन अवलोकन किया और बच्चों के साथ बेंच में बैठकर शिक्षण की गुणवत्ता और व्यवहारिक क्रियान्वयन को प्रत्यक्ष रूप से परखा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी समझ और पढ़ाई के स्तर की जानकारी भी ली। अवलोकन पश्चात उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं परिणामोन्मुख बनाने के लिए सुधारात्मक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना ही सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं चुनौतियों से अवगत कराया। अधिकारी द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की गई तथा बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया गया।

ये भी पढ़े : आसमान से बरसी मौत : बिलासपुर में बिजली गिरने से 6 महिलाएं झुलसी...2 की मौत









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments