बिजली कटौती की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ चुम्मन साहू पहुंचे बिजली आफिस,मोमबत्ती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

बिजली कटौती की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ चुम्मन साहू पहुंचे बिजली आफिस,मोमबत्ती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

छुरिया : बिजली की अनावश्यक कटौती कोई नई बात नहीं हैं विद्युत विभाग की मर्जी है कब कहां की लाईट बंद कर दे या चालू कर दे इसका कोई हिसाब किताब नहीं है। ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती तो एक आम समस्या हो गई है वह भी रात के समय न तो आदमी चैन से सो सकता है और न बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। एैसा ही कुछ छुरिया विकासखण्ड के ग्राम कल्लूटोला, झिथराटोला और शिकारीटोला में अनावश्यक विद्युत कटौती से परेशान ग्राम के बच्चों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और सारे लोग एकत्र होकर अपने कांग्रेस नेता चुम्मन साहू के पास रात को पहुंचे और अपनी समस्या बतायी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कांग्रेस के दबंग नेता और जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू के नेतृत्व में मंगलवार 19 अगस्त रात 9 बजे उपरोक्त गांव के ग्रामीण और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे छुरिया के बिजली आफिस मोमबत्ती जलाकर पहुंचे और अधिकारियों के सामने विरोध प्रदर्शन किया और बिजली विभाग व अधिकारियों के खिलाफ बिजली कटौती बंद करो बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाया।

चुम्मन साहू ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुये साफ शब्दों में कहा कि हमें आपके पास रात को आने का कोई शौक नहीं है चूंकि हम कांग्रेस नेता होने का नेतृत्व करते है इसलिये आपके लाईनमेन को फोन लगाते हैं तो वह लाईनमेन फोन ही नहीं उठाता इसलिये हमको इन ग्रामीणों के साथ आना पड़ता है। हम यहां मोमबत्ती इसलिये लेकर आये हैं कि बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कर सकें।पढ़ाई करने वाले बच्चे लाइट बंद होने के कारण मोमबत्ती की लाइट में पढ़ाई करने मजबूर है विष्णु देव सरकार सिर्फ अडानी अंबानी को फायदा पहुंचा रहा है बाकी किसान मजदूर की चिंता ही नही है सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही हैं इसका बदला आने वाले चुनाव में जनता लेगी भूपेश सरकार में बिजली बिल हाफ करके किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया हर काम आम जनता के हित में किए है ।

ये भी पढ़े : रोज़ घी खाना सेहत के लिए क्यों है जरूरी? जानें

चुम्मन साहू ने अधिकारियोें से सिर्फ एक सवाल पूछा कि आखिर हमारे क्षेत्र में बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से निदान कब मिलेगा इस पर अधिकारियों ने कहा एक आपके क्षेत्र और गांव की बिजली की समस्या एक सप्ताह में व्यवस्था दुरूस्त कर दी जायेगी एैसा आश्वासन मिलने पर सभी ग्रामीण और बच्चों ने अपना मोमबत्ती लेकर विरोध प्रदर्शन को बंद किया और अपने घर वापस चले गये।इस मोमबत्ती प्रदर्शन को लेकर चुम्मन साहू के नेतृत्व में जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी, पार्षद सोनूखान, ब्लाक कांग्रेस सचिव अमित अग्रवाल, कल्लू टोला के ग्राम पटेल महरूराम साहू, हिरामन पटेल, भोजराम साहू, प्रेम नंदेश्वर, महेन्द्र साहू, देवराम पटेल, तुकाराम साहू सहित अन्य ग्राम उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments