जशपुर, 20 अगस्त 2025 : जिला जनसम्पर्क कार्यालय जशपुर में पदस्थ अंशकालिक कर्मचारी ने अपने अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना जशपुर में लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
शिकायत पत्र में कर्मचारी रविन्द्रनाथ राम पिता गेन्दा राम, निवासी रूपसेरा खखरा पाठ, पोस्ट-पतराटोली ने बताया है कि वह वर्ष 2012 से जनसम्पर्क कार्यालय जशपुर में कार्यरत है। मात्र 4,600 रुपये मासिक मानदेय पर नियुक्त होने के बावजूद उससे फोटोग्राफी, ड्राइविंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटो प्रदर्शनी तैयार करना एवं यहां तक कि निजी कार्य तक करवाए जाते थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पीड़ित का आरोप है कि राज्योत्सव 2024 के बाद से अधिकारी नूतन सिदार द्वारा उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। काम में लापरवाही का आरोप लगाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता था। यहां तक कि अधिकारी द्वारा उसे SC/ST एक्ट में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी भी दी गई।
लगातार प्रताड़ना और मानसिक दबाव से परेशान होकर पीड़ित ने बताया कि वह 13 अगस्त 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गया।
ये भी पढ़े : युवती से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
अब पीड़ित ने थाना प्रभारी जशपुर को आवेदन देकर पूरे मामले की गंभीर जांच कर दोषी अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर जशपुर और पुलिस अधीक्षक जशपुर को भी प्रेषित की गई है।
Comments