साइबर जागरूकता रथ को एसएसपी बेमेतरा, एएसपी एवं एसबीआई शाखा प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

साइबर जागरूकता रथ को एसएसपी बेमेतरा, एएसपी एवं एसबीआई शाखा प्रबंधक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक द्वारा* संयुक्त रूप से साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया। इस रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा से किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक श्री गजेन्द्र उईके ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। यदि हम सतर्क रहेंगे और दूसरों को सतर्क करेंगे तो साइबर अपराधियों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा कि साइबर ठग विभिन्न तरीकों से अपराध को अंजाम दे रहे हैं और जागरूकता के अभाव में ही आमजन इनके शिकार बनते हैं। इसलिए जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।

  रथ जिले के चिन्हित स्थानों जैसे सिग्नल चौक (पुराना बस स्टैण्ड),  बस स्टैण्ड बेमेतरा, माँ भद्रकाली मंदिर के पास, बेरला एवं साजा, खम्हरिया में पहुँचा। यहां पर नुक्कड़ नाटक, ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुति एवं साइबर वार्ताओं के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी गई।

 बेमेतरा पुलिस अपील करती है कि साइबर ठगी से बचाव हेतु सतर्क रहें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पासवर्ड साझा न करें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर दें।”

ये भी पढ़े : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कवर्धा विधानसभा में तीजा उत्सव का भव्य समापन, बड़ी संख्या में शामिल हुईं माताएँ-बहनें

कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा से शशांक तंतुवाय, वी.सी. साहू, श्री कौस्तुभ बंसोड़, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, मुख्य लिपिक उनि (अ) हरिओम विश्वकर्मा, उनि (अ) प्रदीप देशमुख, स्टेनो सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, संतोष सोनवानी, महेन्द्र भुआर्य, प्रवीण लोहले, दीपक गर्जेलवाल, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, चौकी देवकर प्रभारी सउनि उदलराम टांडेकर, महिला प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, लोकेश सिंह, हेमंत साहू, आरक्षक विनोद सिंह, पीलाराम साहू, अखिलेश क्षत्री, धर्मेन्द्र सिंह, सतीश साहू, भारत साहू, वासु साहू, अमित सिंह, अर्जुन चंद्राकर, जितेन्द्र नेताम, राजेश नाथ योगी, महिला आरक्षक भारती सिंह, द्रोपती ठाकुर, प्रियंका सिंह सहित बेमेतरा पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments