नई दिल्ली: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से NEET PG Result 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को नीट पीजी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, अब वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड की ओर से नीट पीजी का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और पासवर्ड की मदद से तुरंत अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ऐसे करें रिजल्ट चेक
NEET PG Result 2025 रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन हुई थी परीक्षा
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से NEET PG परीक्षा का आयोजन विभि्न परीक्षा केंद्रो में 03 अगस्त, 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 2.42 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि नीट रिजल्ट के बाद आज उन सभी 2.42 उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है, जो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए NEET PG Result का इंतजार कर रहे थे। इसके अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम और रोल नंबर आदि की जांच ध्यानपूर्वक तरीके से कर लें।
ये भी पढ़े : बलरामपुर में बनेगा प्रयास आवासीय विद्यालय,रामविचार नेताम की पहल पर 25 करोड़ रूपए मंजूर
Comments