नई दिल्ली : वैश्विक बैंकिंग समूह एचएसबीसी ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि यदि सरकार वर्तमान GST दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करती है, तो भारत में छोटी कारों की कीमतों में लगभग आठ प्रतिशत की कमी आ सकती है। अभी यात्री वाहनों पर 29 से 50 प्रतिशत के बीच कर लगता है। इसमें 28 प्रतिशत GST और क्षतिपूर्ति उपकर शामिल है। यह वाहन के आकार और लंबाई के आधार पर लगाया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई प्रणाली में सरकार छोटी कारों पर GST को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर सकती है।
वहीं, बड़ी कारों के लिए 40 प्रतिशत की विशेष दर पेश की जा सकती है। इससे क्षतिपूर्ति सेस को हटाया जा सकता है। यदि यह बदलाव लागू होता है, तो छोटी कारों की कीमतों में लगभग आठ प्रतिशत और बड़ी कारों की कीमत में 3-5 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि GST में कमी का सभी दोपहिया निर्माताओं को लाभ मिलेगा। हालांकि, इससे सरकार के GST संग्रह में 4-5 अरब डालर की कमी आ सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
छोटी कारों पर कम टैक्स का फायदा
फिलहाल 1200cc तक इंजन वाली और 4 मीटर से कम लंबाई की छोटी कारों पर 28% GST और 1% (पेट्रोल) या 3% (डीजल) सेस लगता है। इस तरह टैक्स भार काफी बढ़ जाता है। प्रस्ताव है कि इन गाड़ियों पर टैक्स को घटाकर 18% कर दिया जाए। इसका सीधा असर कार की कीमत पर पड़ेगा और ग्राहकों को गाड़ियां सस्ती मिल सकती हैं।
मिड-साइज कारों पर मामूली राहत
1200cc (पेट्रोल) या 1500cc (डीजल) से ज्यादा इंजन क्षमता वाली मिड-साइज कारों पर अभी 28% GST और 15% सेस यानी कुल 43% टैक्स लगता है। प्रस्तावित बदलाव के बाद इस टैक्स को घटाकर 40% किया जा सकता है, यानी ग्राहकों को यहां भी कुछ राहत मिल सकती है।
लग्जरी कार और SUV पर स्थिति जस की तस
1500 cc से अधिक इंजन क्षमता वाली लग्जरी कारों और बड़ी SUV पर अभी 28% GST और 20-22% सेस लगता है। इन्हें फिलहाल टैक्स में राहत मिलने की संभावना नहीं है। बल्कि सरकार अतिरिक्त शुल्क लगाकर इन्हें मौजूदा टैक्स स्तर पर ही बनाए रख सकती है।
ये भी पढ़े : Samsung का दमदार 5G फोन वो भी सिर्फ 8,499 रुपये में, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा भी
बाइक चलाने वालों को भी फायदा
एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों पर अभी 28% GST लगता है। प्रस्ताव है कि इसे घटाकर 18% किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो 350cc तक की बाइक सस्ती हो सकती हैं। वहीं 350cc से ऊपर वाली बाइक्स पर 40% टैक्स लगाने की बात सामने आई है। अभी इन पर 28% GST और 3% सेस यानी कुल 31% टैक्स लगता है, यानी हाई-एंड बाइक्स महंगी हो सकती हैं।
Comments