धनिया किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है, जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. धनिया को हरा और सूखा दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट धनिया के पानी का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सिडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं ये पानी और क्या हैं फायदे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कैसे बनाएं धनिया के बीज का पानी-
धनिया के बीज का पानी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गिलास साफ पानी में 2 चम्मच धनिया के बीज को डालकर ढक देना है और रात भर के लिए छोड़ देना है. फिर इस पानी को सुबह छानकर पी लें.
धनिया के बीज का पानी पीने के फायदे-
1. स्किन-
धनिया के बीजों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जिससे स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
2. मोटापा-
धनिया के बीजों का पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है जिससे वज़न को कम करने में मदद मिल सकती है.
3. यूरिनरी ट्रैक्ट-
धनिया के बीजों का पानी पीने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफ़ेक्शन की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़े : गुरुवार के दिन इस तरह करें तुलसी पूजा,अन्न-धन से भरा रहेगा भंडार
4. पाचन-
धनिया के बीजों का पानी पीने से ब्लोटिंग, गैस और एसिडिटी की समस्या में राहत मिल सकती है. जिन लोगों को पेट संबंधी समस्याएं हैं उनके लिए इस पानी का सेवन काफी अच्छा माना जाता है.
5. ब्लैकहेड्स-
धनिया के बीजों में एंटी-फ़ंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो ब्लैकहेड्स को दूर करने में मददगार हैं.
Comments