रायगढ़ : घरघोड़ा के नवपदस्थ एसडीएम दुर्गाप्रसाद अधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने कार्रवाई की है। बुधवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने तमनार क्षेत्र की दो फर्मों के दुकानों व गोदामों में जांच की। गोंडवाना कृषि केंद्र में पाए गए उर्वरक का बिल नहीं मिला। वहीं शर्मा कृषि केंद्र के दुकान और गोदाम दोनों का जिक्र लाइसेंस में नहीं मिला। दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर के सख्त कार्रवाई के निर्देश पर घरघोड़ा एसडीएम दुर्गाप्रसाद अधिकारी लगातार खाद दुकानों की जांच करा रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार रश्मि पटेल एवं एसडीओ यूएन नगाइच के साथ प्रशासनिक टीम ने तमनार क्षेत्र के खाद दुकानों की जांच की। तमनार क्षेत्र में गोंडवाना कृषि केंद्र में गोंडवाना कृषि केंद्र में 21 बोरी 20:20:0:13 अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट और 10 बोरी एसएसपी था जिसका बिल नहीं मिला। उर्वरक जब्त कर गोदाम सील किया गया। वहीं शर्मा कृषि केंद्र तमनार का गोदाम और दुकान का लायसेंस के नक्शा में कोई जिक्र नहीं है।
मतलब नक्शा कहीं और का था और दुकान कहीं और। तो उसको भी सील कर दिया है। शर्मा कृषि केंद्र में स्टॉक रजिस्टर पंजी एवं बिक्री रजिस्टर में अनियमितताएं पाई गई। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों में उर्वरक अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था। इसकी सूचना पर छापा मारा गया। बेचे गए खाद की जानकारी भी अपडेट नहीं थी। बिना पीओएस मशीन और आधार के खाद विक्रय नहीं किया जा सकता। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments