सब्जी की गुणवत्ता और उत्पादन में होगी वृद्धि,इस विधि से सब्जी की खेती करने के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

सब्जी की गुणवत्ता और उत्पादन में होगी वृद्धि,इस विधि से सब्जी की खेती करने के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा खेती की नई तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाई जा सके। इस कड़ी में बिहार सरकार ने सब्जी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सब्जियों हेतु आलान प्रबन्धन योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत पर निकासी एवं व्यय को स्वीकृति दी है।

इस संबंध में राज्य के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में सब्जियों के उत्पादन एवं उत्पादकता को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। सब्जियों हेतु आलान प्रबन्धन योजना से बिहार के लाखों किसानों को सीधे लाभ होगा और सब्जियों के आधुनिक एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

आलान विधि के प्रयोग से मिलेगा यह लाभ

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आलान प्रबंधन की तकनीक को अपनाकर सब्जियों के गुणवत्ता युक्त उत्पादन को बढ़ावा देना है। आलान विधि के प्रयोग से सब्जियों की खेती अधिक वैज्ञानिक और टिकाऊ बनती है। पौधों की बढ़वार बेहतर होती है, फलने की अवधि लंबी होती है तथा बाजार की माँग के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की सब्जियां प्राप्त होती है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और साथ ही उपभोक्ताओं को भी ताजा, पोषक और सुरक्षित सब्जियाँ उपलब्ध होगी।कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आलान प्रबंधन की तकनीक को अपनाकर सब्जियों के गुणवत्ता युक्त उत्पादन को बढ़ावा देना है। आलान विधि के प्रयोग से सब्जियों की खेती अधिक वैज्ञानिक और टिकाऊ बनती है। पौधों की बढ़वार बेहतर होती है, फलने की अवधि लंबी होती है तथा बाजार की माँग के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की सब्जियां प्राप्त होती है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और साथ ही उपभोक्ताओं को भी ताजा, पोषक और सुरक्षित सब्जियाँ उपलब्ध होगी।

आलान विधि से सब्जी की खेती के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

बिहार सरकार ने योजना के तहत आलान प्रबंधन के लिए बांस, लोहा तार, प्लास्टिक सुतली और पॉट सुतली जैसी सामग्रियों की ख़रीद की व्यवस्था की है। विभाग द्वारा प्रति 125 वर्गमीटर प्रति इकाई पर 4500 रुपए की अनुमानित लागत तय की गई है। इस पर सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। यानी किसान द्वारा खर्च की गई वास्तविक राशि का 50 प्रतिशत 2250 रुपए इनमें से जो भी कम होगा किसान को अनुदान के रूप में मिलेगा।

ये भी पढ़े : मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला: सगी भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पहले गमछे से दबाया गला, नहीं हुई मौत तो गुप्तांग को किया डैमेज

एक किसान को इस योजना का लाभ न्यूनतम 1 इकाई (125 वर्ग मीटर) तथा अधिकतम 16 इकाई ( 2,000 वर्गमीटर) तक दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि इस पहल से किसानों को खेती की लागत घटाने, सब्जियों की गुणवत्ता सुधारने तथा उत्पादन बढ़ाने में प्रत्यक्ष मदद मिलेगी। साथ ही आलान प्रबंधन तकनीक से खेतों में रोग एवं कीट का प्रकोप कम होगा, जिससे टिकाऊ कृषि पद्धति को बढ़ावा मिलेगा। यह योजना ना केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी बल्कि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार का प्रयास किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। आलान प्रबंधन योजना से सब्जी उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और बिहार कृषि क्षेत्र में नवाचार का नया अध्याय जोड़ेगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments