पॉपुलर की खेती से किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा,तो जानें कैसे करें खेती, कितनी आएगी लागत

पॉपुलर की खेती से किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा,तो जानें कैसे करें खेती, कितनी आएगी लागत

अगर आप खेती से 'पक्की' और 'मोटी' कमाई का कोई अच्छा फॉर्मूला ढूंढ रहे हैं, तो फिर आपकी तलाश खत्म होने वाली है. जी हां हम बात कर रहे हैं पॉपुलर के पेड़ों (Poplar Tree) की, जिसको लगाकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.असल में यह एक ऐसा पेड़ है जो सिर्फ 5 से 7 साल में तैयार होकर आपको लाखों का मुनाफा दे सकता है. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप भी इसकी खेती से अपनी किस्मत चमका सकते हैं.

आखिर क्या है ये पॉपुलर का पेड़?

पॉपुलर एक बहुत तेजी से बढ़ने वाला पेड़ होता है. इस पेड़ की लकड़ी हल्की, सीधी और सफेद होती है, जिसकी वजह से बाजार में इसकी जबरदस्त डिमांड रहती है. इसको खास तौर पर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उगाते हैं. इस पेड़ को लगाने के बाद ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है और यह किसी भी सामान्य मिट्टी में आसानी से उग सकते हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

क्यों है मार्केट में इतनी डिमांड?

पॉपुलर की लकड़ी हाथों-हाथ बिक जाती है क्योंकि इसका यूज कई बड़ी इंडस्ट्रीज में किया जाता है.
प्लाईवुड इंडस्ट्री:प्लाई बनाने के लिए यह सबसे बेस्ट लकड़ी होती है.
कागज इंडस्ट्री:कागज की लुगदी  बनाने में भी इसका यूज होता है.
माचिस इंडस्ट्री:माचिस की तीलियां भी इसकी लकड़ी से बनती हैं,
हल्के फर्नीचर और पैकिंग बॉक्स: इसकी लकड़ी हल्की होने के कारण चॉपर, बॉक्सेज़ और हल्के फर्नीचर बनाने में काम आती है.
स्पोर्ट्स इंडस्ट्री:क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक जैसे खेल के प्रोडक्ट्स भी इससे बनते हैं.

खेती का आसान तरीका

सही समय:पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से फरवरी के बीच का माना जाता है.
खेत की तैयारी:खेत की गहरी जुताई करके उसे समतल करना होता है.
लगाने की दूरी:लाइन से लाइन की दूरी 12-15 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 5-8 फीट रखें और एक एकड़ में लगभग 400-500 पौधे लगते हैं.
सिंचाई:शुरुआती साल में गर्मियों में हर 7-10 दिन में सिंचाई करना होता है लेकिन बाद में ये जरूरत कम हो जाती है.

लागत कितनी आएगी?

पौधे का खर्च:इसका एक पौधा ₹20 से ₹40 का मिल जाएगा यानी एक एकड़ में पौधों पर करीब ₹15,000 से ₹20,000 का खर्च आ सकता है.
अन्य खर्च:जुताई, खाद और मजदूरी मिलाकर शुरुआती कुल खर्च करीब ₹25,000 से ₹30,000 प्रति एकड़ का आ सकता है.

कमाई का पूरा कैलकुलेशन

तैयारी का समय:पेड़ 5 से 7 साल में कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं.
एक पेड़ की कीमत:6 साल बाद एक पेड़ औसतन 800 से 1200 रुपए क का बिकता है. पेड़ की मोटाई अच्छी हो तो कीमत करीब ₹1500 तक भी जा सकती है.
एक एकड़ से कमाई:हम एक पेड़ की औसत कीमत केवल ₹1000 मानकर चलते हैं.तो एक एकड़ में अगर 450 पेड़ भी अच्छी तरह तैयार हो गए आप लखपति बन जाएंगे.
450 पेड़ x ₹1000 = ₹4,50,000 (साढ़े चार लाख रुपये!)
खर्च घटाकर मुनाफा:इसमें से ₹50,000 का कुल खर्च निकाल भी दें तो करीब ₹4 लाख का शुद्ध मुनाफा हो सकता है.वहीं, अगर आपके पास 5 एकड़ जमीन है, तो आप 5 साल में करीब 20 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े : बहुचर्चित धर्मांतरण मामले में आया एक नया मोड़:थाने में दुर्व्यवहार की शिकायत, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बोनस टिप: पेड़ों के साथ करें 'डबल कमाई'

आपको 5 साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जी हां पॉपुलर के पेड़ों के बीच की खाली जगह में आप दूसरी फसलें उगा सकते हैं, इसे इंटरक्रॉपिंग कहते हैं. आप गेहूं, गन्ना, हल्दी, आलू, धनिया, या कोई भी सब्जी उगा सकते हैं.

कहां बेचें? 

इसकी लकड़ी को बेचने के लिए आपको मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.वहीं, प्लाईवुड फैक्ट्रियां और टिम्बर मर्चेंट (लकड़ी व्यापारी) सीधे किसानों से संपर्क करते हैं.(अस्वीकरण: यह कैलकुलेशन बीज की कीमत, पैदावार और बाजार भाव के आधार पर बदल सकता है। यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है)








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments