क्रिकेट बोर्ड ने आगामी सीज़न के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है। एक बड़े फैसले में, दो वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित ग्रेड ए श्रेणी से हटा दिया गया है। उनका बाहर होना बोर्ड की प्राथमिकताओं में बदलाव का संकेत देता है, जैसे कि फॉर्म और भविष्य की योजनाएँ। जहाँ कुछ युवाओं को मौका मिला है, वहीं स्थापित नामों के हटने से कई प्रशंसक हैरान हैं।
बोर्ड ने किया नए Central Contracts का ऐलान
दरअसल यहां जिस बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) की बात हो रही है, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) है। PCB ने 2025-26 सीज़न के लिए अपने वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा कर दी है, जिसमें व्यापक बदलाव किए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ये अनुबंध 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक प्रभावी रहेंगे और इनमें तीन श्रेणियों में 30 पुरुष क्रिकेटर शामिल होंगे। गौरतलब है कि पीसीबी ने अभी तक एक भी श्रेणी ए अनुबंध नहीं दिया है, जो एक बड़े बदलाव को दर्शाता है।
पीसीबी ने इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) के A श्रेणी से दो दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है और वो दिग्गज खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हैं।
पीसीबी ने बाबर और रिज़वान को श्रेणी ए से श्रेणी बी में घटा दिया है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट के रीढ़ माने जाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी गिरती फॉर्म और आधुनिक टी20 की माँगों के अनुकूल न ढल पाने के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
कुछ खिलाड़ियों को मिला प्रमोशन, तो कुछ बाहर
पाँच खिलाड़ियों - अबरार अहमद, हारिस रऊफ़, सैम अयूब, सलमान अली आगा और शादाब खान - को पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के कारण श्रेणी बी में पदोन्नति दी गई है। दूसरी ओर, आमिर जमाल, कामरान गुलाम और उस्मान खान सहित आठ खिलाड़ी बाहर हो गए।
बोर्ड का यह फैसला उभरते और फॉर्म में चल रहे क्रिकेटरों को बढ़ावा देने और खराब प्रदर्शन करने वालों को बाहर करने की दिशा में बदलाव को दर्शाता है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान क्रिकेट उथल-पुथल का सामना कर रहा है।
2023 और 2024 विश्व कप दोनों के ग्रुप चरणों में बाहर होने के बाद, टीम को कप्तानी और कोचिंग की भूमिकाओं में कई बदलावों का सामना करना पड़ा है। बाबर और रिज़वान को पहले ही नेतृत्व के पदों से हटा दिया गया है।
Comments