आर्यन खान की सीरीज के प्रीव्यू ने बढ़ा दी फैंस की एक्साइटमेंट,कब और कहां देखें द बैडएस ऑफ बॉलीवुड?

आर्यन खान की सीरीज के प्रीव्यू ने बढ़ा दी फैंस की एक्साइटमेंट,कब और कहां देखें द बैडएस ऑफ बॉलीवुड?

नई दिल्ली :  शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपनी जर्नी पर निकल चुके हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज 'द बैडएस ऑफ बॉलीवुड' का धमाकेदार प्रीव्यू वीडियो सामने आ चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। 

आर्यन की वेब सीरीज के इस धमाकेदार प्रीव्यू वीडियो से तो ये साफ जाहिर है कि इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री में छुपे उन सभी राज से पर्दा उठेगा, जो फैंस को अब तक नहीं पता है। शाह रुख खान को भले ही अपने डेब्यू में सेकंड लीड एक्टर के तौर पर काम करना पड़ा हो, लेकिन आर्यन की तो पहली ही सीरीज में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का मेला लग गया है। उनकी इस सीरीज में कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे, चलिए फटाफट से लिस्ट पर एक नजर डालते हैं: 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

आर्यन की सीरीज में सलमान खान का खास अंदाज 

आर्यन खान की सीरीज 'द बैडएस ऑफ बॉलीवुड' के 2 मिनट 27 सेकंड के वीडियो में वह हर मसाला है, जो हिंदी ऑडियंस एक फिल्म से उम्मीद करती है। बॉलीवुड की हकीकत कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ही दर्शकों को दिखाएंगे। इस सीरीज में 'सिकंदर' एक्टर का कैमियो है, जिसमें वह बॉलीवुड पार्टीज को बहुत ही बकवास बताते हुए नजर आ रहे हैं। 

सलमान खान के अलावा ड्रामा किंग करण जौहर भी शाह रुख खान की लाडले आर्यन की वेब सीरीज में अपने तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह का भी इस वेब सीरीज में कैमियो है। उनके साथ ही सीरीज में बॉलीवुड के लॉर्ड बॉबी देओल का भी बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज इस सीरीज में शाह रुख खान हैं, जिनका कैसा लुक होगा, इसके लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

बॉलीवुड स्टार्स कैमियो 

  1. सलमान खान 
  2. शाह रुख खान 
  3. रणवीर सिंह 
  4. करण जौहर
  5. बॉबी देओल 

भाई ने पूरा बॉलीवुड ला दिया- यूजर्स

द बैडएस ऑफ बॉलीवुड के इस छोटे से वीडियो ने आते ही 2 घंटे के अंदर Youtube पर धमाका कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "भाई तो पूरा बॉलीवुड ही अपनी सीरीज में लेकर आ गया है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "सलमान खान की एंट्री जोरदार है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "सलमान खान सीधा बजरंगी भाईजान के सेट से इधर आया है ऐसा लगा रहा है, 2015 का टाइम याद आ गया है"। 

ये भी पढ़े : भिलाई में थम नहीं रहा कुत्तों का आतंक,निगम प्रशासन बेपरवाह

एक और अन्य यूजर ने लिखा, "लॉर्ड बॉबी का विलेन एरा, ये बहुत ही शानदार लग रहा है"। इतने सारे सितारों के बाद 18 सितंबर 2025 से पहले आर्यन खान क्या-क्या सरप्राइज लेकर आते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा"। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments