ज्योतिष दृष्टि से 22 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास है क्योंकि शुक्रवार की सुबह 04:29 मिनट पर बुध देव अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। साथ ही भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या तिथि है। इसके अलावा अश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, वरीयान योग, परिघ योग, शकुनि करण, चतुष्पद करण और नाग करण का संयोग बन रहा है। आइए अब जानते हैं 22 अगस्त 2025 को होने वाले बुध गोचर का 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
सिंगल मेष राशि के जातकों का रिश्ता 22 अगस्त को उनके किसी पुराने दोस्त से तय हो सकता है। विवाहित जातकों को अपने प्रिय की भावनाओं को समझने में दिक्कत होगी, जिस कारण आप दोनों के बीच गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते के लिए घरवाले मान जाएंगे। उम्मीद है कि 22 अगस्त को आपकी शादी अपने प्यार से तय हो जाएगी। लाख कोशिशों के बाद भी विवाहित वृषभ राशि जातकों के संबंधों में सुधार नहीं होगा, बल्कि प्रेमी से संवाद करने में संकोच महसूस होगा।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
विवाहित मिथुन राशि के जातक किसी कारण परेशान हैं तो अंदर ही अंदर घुटने की जगह साथी के समक्ष अपनी बात रखें। यदि आप खुलकर उन्हें अपनी परेशानी के बारे में बताएंगे तो वो आपका साथ जरूर देंगे। इससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में आसानी होगी।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित कर्क राशि के जातकों का साथी संग झगड़ा चल रहा है तो उन्हें मनाने की कोशिश करते रहें। जरूरत पड़े तो उनके साथ किसी शांत जगह पर जाकर समय बिताएं।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
हाल के दिनों में जो लोग लव रिलेशनशिप में आए हैं, वो अपनी इच्छाओं को साथी के सामने रखेंगे और किसी रोमांटिक जगह पर जाने का प्लान करेंगे। विवाहित सिंगल राशि के जातकों का दिन रोजाना की तरह व्यस्त रहेगा, जिस कारण साथी संग दिल की बातें करने का वक्त नहीं मिलेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के कारण विवाहित कन्या राशि के जातक अपने साथी के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाएंगे, जिस कारण उन्हें अकेला महसूस होगा। वहीं, सिंगल जातक दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान करेंगे।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने दिल की बात साथी को समझाने में सफल होंगे। उम्मीद है कि आप दोनों के बीच उत्पन्न हुई गलतफहमियां 22 अगस्त को पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। वहीं, विवाहित कपल अच्छा समय घर पर बिताएंगे।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक अपने साथी का दिल जीतने में सफल होंगे, जिसके बाद वो घरवालों के सामने दिल से आपकी सराहना करेंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने साथी के करीब आने का अवसर मिलेगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
22 अगस्त के दिन विवाहित धनु राशि के जातकों का साथी संग अकेले में घूमने का प्लान बनेंगा। इस बार आप दोनों के बीच कोई नहीं आएगा और पूरा दिन आप हंसी-खुशी व्यतीत करेंगे।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित मकर राशि के जातकों को जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे छुपाने की वो लंबे समय से कोशिश कर रहे थे। हालांकि इस बात के कारण आप दोनों के रिश्ते में परेशानियां उत्पन्न नहीं होंगी, बल्कि प्यार ही बढ़ेगा। सिंगल लोगों का दिन अकेले ही घर का काम करते हुए व्यतीत होगा।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों को अपने साथी से न केवल प्रेम और रोमांस की प्राप्ति होगी, बल्कि पुराने दिनों को जीते भी दिखाई देंगे। वहीं, सिंगल लोग किसी दोस्त से मिलने के लिए जा सकते हैं, जिनसे आप काफी समय से मिलने का प्रयास कर रहे थे।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों का दिन रहेगा अच्छा,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंक ज्योतिष
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित जातकों का मन कुछ दुखी हो सकता है क्योंकि साथी संग शुक्रवार को बातचीत करने का थोड़ा-सा भी समय नहीं मिलेगा। सिंगल लोग मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। घरवालों की तरफ से किसी कारण दबाव महसूस होगा।
Comments