नई दिल्ली : मंगलवार 26 अगस्त को हरतालिका तीज का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर जगत की देवी मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए शिव-शक्ति के निमित्त व्रत रखा जाता है।
धार्मिक मत है कि हरतालिका तीज का व्रत रखने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है। साथ ही सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। इस व्रत को अविवाहित लड़कियां शीघ्र विवाह और मनचाहा वर के लिए रखती हैं ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अगर आप भी देवों के देव महादेव और मां पार्वती की कृपा पाना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन भक्ति भाव से शिव-शक्ति की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय मां पार्वती के नामों का जप करें।
मां पार्वती के नाम
Comments