रायपुर : राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गणेश स्थापना को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच जमकर बलवा हो गया। दोनों ही पक्ष अलग-अलग जगह पर गणेश प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे, इसी को लेकर कहासुनी शुरू हुई और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। विवाद के दौरान महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। सूत्रों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर दोनों ही पक्ष खम्हारडीह थाने पहुंच गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यहां भी झगड़ा शांत नहीं हुआ और थाने के बाहर भी हाथापाई और गाली-गलौज की नौबत आ गई। इस दौरान कुछ महिलाओं को चोटें भी आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और स्थिति को काबू में किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही कॉलोनी में दो जगह गणेश प्रतिमा की स्थापना से तनाव की स्थिति बनी। त्यौहार के माहौल में आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामले को आगे बढ़ाया है। थाना खम्हारडीह पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बल की तैनाती की गई है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments