बिना नेटवर्क के हो जाएगी फोन पर बात,जानें ट्रिक

बिना नेटवर्क के हो जाएगी फोन पर बात,जानें ट्रिक

 मोबाइल फोन्स आज के समय में सभी के लिए एक बेसिक जरूरत बन चुके हैं। बिना फोन के हम कुछ घंटे भी नहीं रह पाते। एक दूसरे से कनेक्ट रहने का आज यह प्रमुख साधन बन चुका है।ऐसे में अगर मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ जाए तो बड़ी समस्या हो सकती है। हाल ही में जियो, एयरटेल के नेटवर्क में आउटेज (Network Outage) की समस्या आई थी। ये दोनों ही देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियां है और दोनो ग्राहक संख्या के मामले में भी नंबर एक और नंबर दो हैं। ऐसे में अगर मोबाइल नेटवर्क चला जाता है तो लाखों ग्राहकों पर असर पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका (Tips and Tricks) बनाते जा रहे हैं जिससे आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 


अचानक नेटवर्क आउटेज से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। नेटवर्क न होने की वजह से मोबाइल यूजर्स न तो कॉल कर पा रहे थे और न ही इंटरनेट चला पा रहे थे। हालांकि अब आपकी समस्या खत्म होने वाली है। आप सिर्फ एक सेटिंग में बदलाव करके बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। दरअसल स्मार्टफोन्स अब पहले से काफी ज्यादा एडवांस हो गए हैं। इसमें एक ऐसा फीचर भी मिलता है जो बिना नेटवर्क के कॉलिंग का मजा देता है।

जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं वह फीचर Wi-Fi Calling का फीचर। इस फीचर नेटवर्क आउटेज के दौरान आप आसानी से कॉल कर सकते हैं। लेकिन यह फीचर तभी काम करेगा जब आपके आस-पास Wi-Fi का नेटवर्क होगा। इसीलिए इस फीचर को Wi-Fi Calling कहा जाता है। यह फीचर आपके नेटवर्क को वाई-फाई से कनेक्ट कर देता है और इसी वजह से आप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं।

आपके पास चाहे iOS स्मार्टफोन हो यानी आईफोन या फिर एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो आप दोनों में ही वाई-फाई कॉलिंग का लुत्फ ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आप कैसे वाई-फाई कॉलिंग को इनेबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :  राजधानी रायपुर में पुलिस टीम पर शराब माफिया ने किया हमला,एफआईआर दर्ज

iPhone में Wi-Fi Calling फीचर कैसे करें ऑन?

  1. सबसे पहले आपको आईफोन की Settings में जाना होगा।
  2. यहां पर मोबाइल डेटा या फिर⁠ Cellular ऑप्शन को सर्च करके टैप करें।
  3. अब आपको यहां पर⁠ Wi-Fi Calling फीचर के ऑप्शन को इनेबल यानी ऑन करना होगा।
  4. इस फीचर को ऑन करने के बाद अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो Wi-Fi के जरिए भी कॉल कर पाएंगे।

Android में Wi-Fi Calling फीचर को ऐसे करें ऑन

  1. सबसे पहले आपको स्मार्टफोन के Settings में जाना होगा।
  2. अब आपको सेटिंग में Network & Internet या Connections ऑप्शन जाना होगा।
  3. अब यहां पर आपको Mobile Network या SIM & Network ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा, इसे टैप करके इनेबल कर दें।
  5. स्मार्टफोन में Wi-Fi Calling का ऑप्शन नहीं मिल रहा है, आप उसे डायरेक्टली सर्च भी कर सकते हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments