वीकेंड को बना देंगी सुपरहिट,The Family Man Season 3 से पहले ही देख लें ये 5 क्राइम थ्रिलर..

वीकेंड को बना देंगी सुपरहिट,The Family Man Season 3 से पहले ही देख लें ये 5 क्राइम थ्रिलर..

अगर आपको 'The Family Man' जैसी वेब सीरीज़ का रोमांच, इसमें दिखाए गए ज़िंदगी के अलग अलग रंग और किरदारों की जटिलताएँ पसंद आती हैं, तो आपको The Family Man Season 3 भी आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है।

हलांकि, The Family Man 3 के आने से पहले हमने आपके लिए कुछ सबसे दमदार और दिमाग को हिला देने वाली है, एक बेहतरीन वॉच-लिस्ट तैयार की है, जिसमें एक से बढ़कर एक वेब सीरीज को शामिल किया है! ये सीरीज सिर्फ स्पाई थ्रिलर या एक्शन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि हर कहानी में आपको एक आम इंसान के संघर्ष के साथ साथ देश के लिए मर मिटने वाले जब्जे की कहानियाँ भी देखने को मिलने वाली हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

आइये इस लिस्ट पर नजर डालते हैं और जानते है कि The Family Man Season 3 के आने से पहले आपको किन वेब सीरीज को इस वीकेंड पर देख लेना चाहिए।

Special Ops

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 8.6

इस कहानी को कहीं न कहीं The Family Man Web Series के साथ जोड़कर देखा जा सकता है. इस कहानी में भी एक ऐसा किरदार है, जो एक आम आदमी होने के साथ साथ देश की सबसे गुप्त एजेंसी का मास्टरमाइंड भी है। Special Ops में आपको Kay Kay Menon यानी हिम्मत सिंह की हिमात क साथ साथ उनका दिमाग और नेटवर्क के बारे में जानकरी मिलने वाली है। स्पेशल ऑप्स का हर एक एपिसोड साज़िश, वफादारी और दोस्ती का नया ट्विस्ट आपको दिखाता है।

Asur

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 8.5

इस कहानी के बारे में आपको कई बार वैसे तो मैंने अलग अलग रूप में बताया है लेकिन जब भी कभी The Family Man Web Series की बात आती है जो इस वेब सीरीज यानी Asur का जिक्र करना बनता ही है। यह कहानी केवल एक क्राइम-थ्रिलर नहीं, एक बेहतरीन मनोवैज्ञानिक खेल की तरह लगती है, इस कहानी में हिन्दुस्तानी मिथकों को भी जोड़ा गया है। इस कहानी में क्राइम का पीछा करता है फोरेंसिक एक्सपर्ट्स का छोटा सा ग्रुप देखा जा सकता है, जो एक सनकी के सामने उसे पकड़ने के लिए खड़ा है।

The Night Manager

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 7.6

ये भी पढ़े : मोगरे के फूल का जादू: ऐसे बनाएं प्राकृतिक फेस पैक,जानें इसके फायदे और विधि

इस सीरीज की दुनिया आलीशान होटलों से लेकर, गहरे सीक्रेट मिशन तक फैली है। एक आम-सा दिखने वाला शख्स, जो वक्त पड़ने पर घर-दिल-नौकरी सब दांव पर लगा देता है, इस कहानी का हीरो है, असल में इस कहानी में देखा जा सकता है कि एक होटल का मेनेजर जो एक स्पाई है, कैसे एक मिशन को अंजाम तक पहुंचाता है। कहानी का हर एपिसोड आपको अपने साथ बाँधे रखने वाला है और The Family Man वाली फीलिंग भी देने वाला है।

Bard of Blood

कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 6.7

आमतौर पर हम सभी यही जानते हैं कि एक जासूस होना केवल एक्शन और रोमांच ही है, लेकिन Bard of Blood शो में आपको देखने को मिलता है कि, असल में किसी भी जासूस को सबसे पहले अपने आप से लड़ना पड़ता है, उसके बाद वह किसी दूसरे से लड़ता है, अपनी पहचान को खो देना और अपनों से दूर हो जाना कैसा फील कराता है, इस वेब सीरीज में आप देख सकते हैं। इसमें जासूसी का एक अलग ही अध्याय आपको देखने को मिलता है। अगर आपको The Family Man पसंद आई है और आप The Family Man Season 3 को देखना का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको Bard of Blood भी काफी पसंद आने वाली है।

Kathmandu Connection

कहाँ देखें: SonyLIV
IMDb Rating: 5.8

अगर आप The Family Man के अभी तक आये सभी सीजन देख चुके हैं तो आपको आने वाले सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार होने वाला है, यह तो तय है. अगर आप इस वेब सीरीज को देखते हैं तो इस कहानी में आपको देखने को मिलता है कि कैसे मुंबई में 1993 में हुए बम ब्लास्ट के बाद क्या होता है। यह कहानी भी आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है, अगर आप जासूसी से जुड़ी वेब सीरीज आदि देखना पसंद करते हैं।

इन सभी वेब सीरीज़ की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इनमें सिर्फ एजेंट्स और मिशन नहीं, बल्कि आम आदमी की ज़िन्दगी को भी साथ लेकर चलती हैं, इन सभी वेब सीरीज में आप देख सकते है कि कैसे एक आम आदमी होने के बाद भी अपनी एजेंट होने की देश को सुरक्षित रखने की जिद उसपर हावी रहती है। हर किरदार में आपको खुद की परछाईं और असल जीवन की मुश्किलें नजर साफ़ झलकने वाली हैं! इस वीकेंड यह सभी वेब सीरीज आपको The Family Man की याद दिलाने वाली हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments