आजकल थायराइड की परेशानी बहुत आम हो चुकी है. महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. थायराइड एक छोटी सी ग्लैंड होती है जो गर्दन के सामने होती है और यह हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है. जब ये ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती तो शरीर में थकान, वजन बढ़ना या घटना, बाल झड़ना और मूड में बदलाव जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसके कंट्रोल करने के लिए दवाओं का सेवन करते हैं. लेकिन अगर आप भी दवाएं खाकर थक चुके हैं और नेचुरली थॉयराइड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी हर्बल चाय के बारे में बताएंगे जिसको पीने से आपकी थॉयराइड कंट्रोल में रहेगी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
थॉयराइड को कंट्रोल करने वाली चाय बनाने की विधि
बता दें कि इस कमाल की चाय के बारे में शेयर किया है डाइटिशियन मनप्रीत कालरा ने. बता दें कि मनप्रीत कालरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है. वो हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं. आइए जानते हैं इस असरदार चाय को बनाने का तरीका.
सामग्री
बनाने का तरीका
इस चाय को बनाने के लिए रात में एक चम्मच धनिया और एक चम्मच जीरा को ड्राई रोस्ट कर लें और फिर इसे जार में डालकर अच्छे से पीस लें. अब इसमें मोरिंगा पाउडर, अदरक पाउडर को डालकर सभी चीजों को एक बार फिर से पीस लें. आपको टी प्रिमिक्स बनकर तैयार है. इस प्रीमिक्स को आप 30 दिनों के लिए स्टोर कर के रख सकते हैं. और सुबह उठने पर इस प्रीमिक्स को गर्म पानी में मिलाकर इस चाय को खाली पेट पिएं.
ये भी पढ़े : GST Slab में बदलाव: घर खरीदारों को मिलेगी राहत
चाय के फायदे
Comments