राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस पर अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता रैली निकालकर छात्र सैनिकों और विद्यार्थियों ने किया जागरूक

राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस पर अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता रैली निकालकर छात्र सैनिकों और विद्यार्थियों ने किया जागरूक

गरियाबंद। राजिम :  शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजिम में राष्ट्रीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और विज्ञान क्लब के छात्रों ने संयुक्त रूप से विविध गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान के महत्व और अंधविश्वास निर्मूलन का संदेश दिया। विज्ञान क्लब के छात्रों ने क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रयोगों का जीवंत प्रदर्शन कर सभी को चकित कर दिया। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता के माध्यम से अंधविश्वास के दुष्परिणाम और विज्ञान के वास्तविक तथ्यों को रेखांकित किया। इस अवसर पर प्राचार्य संजय एक्का ने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान समाज को अंधविश्वास और अवैज्ञानिक मान्यताओं से मुक्ति दिलाता है। हमें चाहिए कि हम बच्चों में प्रश्न पूछने और तर्क करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करें। वरिष्ठ व्याख्याता बी एल ध्रुव ने कहा विज्ञान हमें अंधविश्वास से मुक्ति और बच्चों को तर्कशील बनने की शक्ति देता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया समाज में चल रही कुप्रथा या कुरीति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और साहस के साथ ही दूर किया जा सकता है। व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी द्वारा छात्रों को विज्ञान के तथ्यों और प्रयोगों को जीवन में अपनाने की ओर प्रेरित किया गया वहीं व्याख्याता कमल सोनकर ने कहा छात्रों को चाहिए कि वे केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में विज्ञान को व्यवहार में उतारें। व्याख्याता गोपाल देवांगन ने परंपरा या प्रथा के पीछे वैज्ञानिक कारण समझने और तर्कपूर्ण सोच अपनाने की बात कही।

सहायक शिक्षिका अंजू मार्कण्डे ने डॉ नरेन्द्र दाभोलकर के अंधविश्वास निर्मूलन में किए गए प्रयासों और संघर्षों को बताया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रूमीना शाह और मोनिका देवांगन ने किया। छात्रा खुशी साहू और टोमिन सोनकर ने प्रेरणादायी विज्ञान गीत प्रस्तुत किया, वहीं सोनाली सोनी ने अंधविश्वास पर आधारित कहानी सुनाते हुए उसके पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्यों की व्याख्या की। इसके बाद एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली सुंदर लाल शर्मा चौक से प्रारंभ होकर गायत्री चौक होते हुए विद्यालय परिसर तक पहुंची।

ये भी पढ़े : जनपद पंचायत पंडरिया एवं बोड़ला के महिला समूह को 2 करोड रुपए से अधिक का हुआ लोन स्वीकृत

रैली में छात्रों ने 'अंधविश्वास दूर मिटाओ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाओ' तथा 'जय विज्ञान – जय अनुसंधान' जैसे प्रभावी नारों के उद्घोष के साथ जन-जन तक वैज्ञानिक सोच का संदेश पहुँचाया। रैली में शिक्षिका पूजा मिश्रा, मधु गुप्ता सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे समाज में फैली अंधविश्वासी रूढ़ियों को समाप्त कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments