क़त्ल की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

क़त्ल की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : थाना मणीपुर अम्बिकापुर पुलिस टीम ने क़त्ल करने की कोशिश करने के जुर्म आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं टांगी भी जप्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले का सबब इस तरह है प्रार्थिया रेशम बाई साकिन मठपारा थाना मणीपुर अम्बिकापुर 20 अगस्त को थाना मणीपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई 19अगस्त 25 को पड़ोस का ईश्वर चौबे प्रार्थिया से 2000 रूपये जबरन मांग रहा था नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने कब्जे मे छुपा कर रखे टांगी से वार कर गंभीर चोट पहुचाया। जिससे प्रार्थिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है, चोट एवं दर्द के कारण ठीक से घटना के बारे मे नहीं बता पा रही थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

आहत महिला का मुलाहिजा फॉर्म भरकर मुलाहिजा एवं अग्रिम इलाज हेतु रवाना किया गया इलाज के दौरान बोल पाने मे सक्षम होने पर पुलिस टीम ने जिला अस्पताल रवाना होकर आहत से घटना के सम्बन्ध मे बयान लिया। अपने साथ हुए वारदात के बारे में तफसील से जानकारी दी।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी ईश्वर चौबे के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी चाक किया बाद थाना वापस आकर नम्बरी अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 109 (1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया दौरान विवेचना पुलिस टीम ने आहत एवं गवाहों के कथन घटना स्थल का मुआइना न कर प्रकरण सदर के आरोपी ईश्वर चौबे का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश ईश्वर चौबे को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम ईश्वर चौबे आत्मज स्व. संग्राम चौबे उम्र 36 वर्ष साकिन नवानगर (नवापारा) थाना दरिमा हा.मु. मठपारा लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी के पड़ोस मे रेशम बाई निवास करती है जो अपने इलाज के लिए नगदी रकम अपने पास रखना बताई थी।

आरोपी प्रार्थिया से 2000/- रुपये माँगने एवं उपरोक्त रकम आहता द्वारा नहीं देने पर आवेश मे आकर टांगी से वार कर गंभीर चोट पहुंचना कबूल किया क आहता के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया के पास रखे रकम 11000/- रुपये लेकर मौक़े से भाग गया। आरोपी द्वारा उक्त रकम खर्च हो जाना बताया गया है। प्रकरण में धारा 309(6) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से उक्त धारा जोड़ा जाकर आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं टांगी जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक सतेंद्र दूबे, अतुल मिश्रा, पवन यादव, अनिल सिंह,कुश सोनी, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।।

ये भी पढ़े : रायगढ़ जिले में 7 स्थानों पर बनाए जाएंगे महतारी सदन








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments