Tata Altroz या Toyota Glanza: इंजन, कीमत और फीचर्स में कौन-सी कार है ज्यादा दमदार?

Tata Altroz या Toyota Glanza: इंजन, कीमत और फीचर्स में कौन-सी कार है ज्यादा दमदार?

देश के ऑटोमोबाइल बाजार में कई अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियों की सेलिंग की जाती है। टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से अल्ट्रोज (Altroz) प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ग्राहकों को ऑफर किया जाता है।इस कार की कीमत के टक्कर में टोयोटा कंपनी की ओर से ग्लैंजा (Glanza) को ऑफर किया जाता है। अगर आपके दिमाग में इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूजन है, तो यहां हम आपको इनके इंजन, फीचर्स और सेफ्टी के बारे में जानकारी देंगे। आइए अल्ट्रोज और ग्लैंजा के बीच कंपेरिजन करते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

Tata Altroz Facelift vs Toyota Glanza इंजन कंपेरिजन

  1. Tata Altroz Facelift: टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों विकल्प के साथ ग्राहकों के लिए ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर सीएनजी और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल इंजन में मैनुअल, AMT और DCT ट्रांसमिशन मिलता है। सीएनजी वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है और डीजल वेरिएंट में भी मैन्युअल ट्रांसमिशन है।
  2. Toyota Glanza Engine: टोयोटा ग्लैंजा कार में 1.2 लीटर K12N पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 88.5bhp (पेट्रोल) का पावर और 76.4 bhp (सीएनजी) पावर देता है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं, सीएनजी वर्जन केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। दोनों इंजन विकल्प 4 सिलेंडर डिजाइन के साथ आता है।

Tata Altroz Facelift vs Toyota Glanza कीमत कंपेरिजन

  1. Tata Altroz Facelift Price: भारत में टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की शुरुआती कीमत 6 लाख 89 हजार रुपए के करीब है। वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 49 हजार रुपए तक है। कुल 22 वेरिएंट्स के साथ इस गाड़ी को ऑफर किया जाता है। ध्यान दें, कि कीमत आपके शहर के लोकेशन और चुने गए वेरिएंट हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
  2. Toyota Glanza Price: टोयोटा ग्लैंजा की भारत में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 99 हजार रुपए के करीब है। इसके अलावा आप इसका टॉप वेरिएंट लेना चाहते हैं, तो उसके लिए 10 लाख रुपए लग जाएंगे। इसके अलावा इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए आपको अलग से चार्ज देने पड़ेंगे। इसमें भी कीमत आपके शहर के लोकेशन और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

Tata Altroz vs Toyota Glanza फीचर्स कंपेरिजन

  1. Tata Altroz Facelift Features: इस गाड़ी में आपको कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे- न्यू डिजाइन LED DRLs, हेडलाइट और कनेक्टेड टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें न्यू डिजाइन 16 इंच अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, 90° खुलने वाला दरवाजा, 360° कैमरा, 3 टोन इंटीरियर, D कट स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, 26.03 इंच सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 26.03 CM डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट, रियर वेंट्स एसी और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  2. Toyota Glanza Features: इस कार में भी धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको LED हेडलाइट DRLs, ऑटो हैडलैंप, LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, स्पॉइलर, स्किड प्लेट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 22.8cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, हेड्स अप डिस्प्ले, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360° कैमरा, कीलेस एंट्री और रियर वेंट्स एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments