देश के ऑटोमोबाइल बाजार में कई अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियों की सेलिंग की जाती है। टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से अल्ट्रोज (Altroz) प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ग्राहकों को ऑफर किया जाता है।इस कार की कीमत के टक्कर में टोयोटा कंपनी की ओर से ग्लैंजा (Glanza) को ऑफर किया जाता है। अगर आपके दिमाग में इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूजन है, तो यहां हम आपको इनके इंजन, फीचर्स और सेफ्टी के बारे में जानकारी देंगे। आइए अल्ट्रोज और ग्लैंजा के बीच कंपेरिजन करते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Tata Altroz Facelift vs Toyota Glanza इंजन कंपेरिजन
Tata Altroz Facelift vs Toyota Glanza कीमत कंपेरिजन
Tata Altroz vs Toyota Glanza फीचर्स कंपेरिजन
Comments