रायपुर : छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश में हुए शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आबकारी विभाग में बड़ा घोटाला हुआ. कांग्रेस का नाम ही भ्रष्टाचार है. 11 साल पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब भी भ्रष्टाचार किया गया. छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार (कांग्रेस के कार्यकाल) में आबकारी विभाग में घोटाला हुआ. इसके चलते विभाग की बदनामी हुई और उनके मंत्री (पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा) समेत कई अधिकारी आज जेल में हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार से लिप्त है. सरकार में आने के बाद कांग्रेस वादों पर काम करने के बजाय भ्रष्टाचार करने में लगे रहे. आबकारी घोटाला, कोयला घोटाला, DMF घोटाला, सब कांग्रेस सरकार में हुआ है. CM साय आज विदेश दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. इसे लेकर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विदेश दौरा है. राज्य में नई उद्योग नीति के बाद 6 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आया है. जापान और दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री विदेश से अच्छा निवेश लेकर आयेंगे. उद्योग को लेकर सीएम साय सक्रिय हैं. उनके विदेश दौरे से छत्तीसगढ़ में अच्छा निवेश आएगा.
Comments