छात्रों को सीधी नौकरी दिलाएगा एकेटीयू का प्लेसमेंट पोर्टल

छात्रों को सीधी नौकरी दिलाएगा एकेटीयू का प्लेसमेंट पोर्टल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को नौकरी पाने की समस्या नहीं होगी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) जल्द ही विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट पोर्टल शुरू करने जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अपने कैंप कार्यालय में सम्पन्न बैठक में प्लेसमेंट पोर्टल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।

इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी सीधे सभी कंपनियों के रिक्त पद देख सकेंगे और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर पाएंगे। पोर्टल से प्रदेश के सभी तकनीकी विश्वविद्यालय और कालेजों को जोड़ा जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के कई विकल्प एक ही जगह मिल सकेंगे।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने में प्राविधिक शिक्षा विभाग की भूमिका को लेकर अपने कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इसमें प्लेसमेंट पोर्टल सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने में तकनीकी शिक्षा अहम भूमिका निभाएगी। इसमें युवाओं को कौशल और रोजगार से जोड़कर ही अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा दी जा सकती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल

एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि प्लेसमेंट पोर्टल पर न सिर्फ नौकरी देने वाली कंपनियों को जोड़ा जाएगा, बल्कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाली नौकरियों को भी अपलोड किया जाएगा। छात्र अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। यहां स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था रहेगी।

पांच दिवसीय इंग्लिश हैकथान

मंत्री की बैठक में छात्रों की अंग्रेजी दक्षता बढ़ाने के लिए एकेटीयू में जल्द ही पांच दिवसीय इंग्लिश हैकथान आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नौकरी डाट काम और श्नाइडर जैसी कंपनियों से एमओयू पर भी काम चल रहा है। वहीं, गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़ और मीरजापुर में बने नए राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों की प्रगति की भी समीक्षा हुई।

मंत्री आशीष पटेल ने निर्देश दिए कि सभी नए कालेज मार्च 2026 तक की विस्तृत कार्ययोजना और खर्च का अनुमान जल्द प्रस्तुत करें। इसके साथ ही कालेज परिसरों में आधुनिक आडिटोरियम निर्माण तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और बड़े कार्यक्रमों की सुविधा मिल सके। जिलाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक और प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ कालेज परिसरों का निरीक्षण कर सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

ये भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2025: लालबागचा राजा आस्था और इतिहास का अद्भुत संगम,जानिए कब हुई स्थापना?








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News