आयुक्त राठौर की अध्यक्षता में ग्राम खैरा में वृक्षारोपण, कलेक्टर शर्मा एवं अधिकारियों ने लगाए पौधे

आयुक्त राठौर की अध्यक्षता में ग्राम खैरा में वृक्षारोपण, कलेक्टर शर्मा एवं अधिकारियों ने लगाए पौधे

बेमेतरा :  जिला मुख्यालय बेमेतरा से लगभग 50 किलोमीटर दूर नवागढ़ ब्लॉक, नांदघाट तहसील के ग्राम खैरा में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ, सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

आयुक्त राठौर ने बरगद का पौधा तथा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बेल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। आयुक्त राठौर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में वृक्षारोपण ही भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें, ताकि वे आने वाले समय में मजबूत वृक्ष बनकर पूरे क्षेत्र की हरियाली और छाया का आधार बन सकें।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण को संतुलित ही नहीं रखते, बल्कि जल संरक्षण, भूमि की उर्वरता और स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण को तभी सफलता मिलेगी जब प्रत्येक नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर सहयोग करेगा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज का हर वर्ग इसमें सक्रिय भागीदारी करेगा। उन्होंने ग्रामीण युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों से पौधों की सुरक्षा व देखरेख में आगे आने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और यह संदेश दिया गया कि प्रकृति की रक्षा और हरियाली का विस्तार एक सतत एवं सामूहिक अभियान होना चाहिए।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments