एलोवेरा चेहरे के लिए फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकते हैं. रोज़ाना बिना जरूरत चेहरे पर लगाने से त्वचा पर जलन, खुजली और दाने निकलने लगते हैं. इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए.
एलोवेरा की पत्तियों से निकलने वाला पीला हिस्सा, यानी एलो लेटेक्स, स्किन पर लगाना खतरनाक हो सकता है. इससे त्वचा पर लाल दाने, खुजली और एलर्जी हो सकती है. चेहरे पर हमेशा हरे जेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिनकी स्किन ऑयली होती है, उनके लिए ज्यादा एलोवेरा लगाना ठीक नहीं है. इससे चेहरे के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है. ऑयली स्किन वालों को बहुत कम मात्रा में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
अगर चेहरे पर पहले से पिंपल्स या मुंहासे हैं और उन पर एलोवेरा जेल लगाया जाए, तो रैशेस और जलन की समस्या हो सकती है. पिंपल्स पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
जिन लोगों ने हाल ही में कोई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, उन्हें एलोवेरा जेल लगाने से बचना चाहिए. यह स्किन पर रिएक्शन कर सकता है और घाव को ठीक करने की बजाय और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.
एलोवेरा की पत्तियों से हरा जेल निकालकर सीधे चेहरे पर लगाने से भी नुकसान हो सकता है. इसे निकालकर कुछ देर छोड़ना चाहिए ताकि इसका पीला हिस्सा अलग हो जाए. तभी इसे चेहरे पर लगाना सुरक्षित है.
ये भी पढ़े : बेलबहरा विद्यालय का एनसीईआरटी नई दिल्ली एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण
हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए एलोवेरा लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है. इसे हाथ के किसी छोटे हिस्से पर लगाकर जांच लें. अगर जलन या खुजली न हो तो ही चेहरे पर लगाएं.
Comments