सरगुजा : करीब तीन माह पहले लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोसगी में धान फसल सुरक्षा के लिए लगाये गये खेत में बीजली हुकिंग करेंट के चपेट में आकर दो युवक (1)-नीर साय यादव तथा (2)विष्णु मांझी की 30 मई 2025 को दर्दनाक मौत हो गई थी। दरअसल अपने फसल सुरक्षा के लिए रघुनाथ मांझी आ0 स्व0 जयराम मांझी उम्र 59 वर्ष साकिन ग्राम लोसगी पंडरी पानी ने अपने खेत में मवेशियों से धान फसल रक्षा के लिए बैटरी झटका करेंट लगा रखे थे। लेकिन बैट्री ख़राब होने कारण बीजली खंभे से हुकिंग कर करेंट जोड़ दिया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह जानते हुए भी कि कोई बड़ी घटना हो सकता है । नीर साय यादव अपने मकान के छप्पर मरम्मत कराने के बाद शाम 7 बजे भोजन करने कराने उपरांत विष्णु मांझी को उसके ससुराल घर पहुंचाने जा रहा था। खर्रा (चुल्हट) नाला के पास रघुनाथ मांझी द्वारा खेत में लगाये झटका करेंट के चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई थी। 31 मई 2025 क़ो परिजनो ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। पूरे मामले में पुलिस आरोपी रघुनाथ मांझी के खिलाफ धारा 105 बीएनएस तथा विद्युत अधिनियम की धारा 135 का अपराध घटित करना पाये जाने से सदर धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया । दौरान विवेचना विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी एवं विद्युत तार की जप्ती के आधार पर आरोपी रघुनाथ मांझी के विरूध अपराध सबूत पाये जाने से 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Comments