चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

24 अगस्त 2025 को चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस फैसले के साथ ही उनके शानदार इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले थे और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2023 में खेला था। उसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इस बीच अब पुजारा ने खुलासा किया है कि एक हफ्ते पहले ही संन्यास लेने का विचार उनके मन में आया था। इसके लिए उन्होंने पिछले सप्ताह काफी सोच-विचार किया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

संन्यास को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा?

संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने ANI के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ये प्लान एक सप्ताह से चल रहा था। मैं पिछले कुछ साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं लेकिन मैंने सोचा कि ये सही समय है। क्योंकि युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में मौका मिला है, इसलिए मैंने ये निर्णय लिया। उन्होंने आगे कहा कि जब आप ऐसे फैसला लेते हैं, तो आप अपने परिवार और अपने सबसे बड़े खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही यह फैसला लेते हैं, इसलिए मैंने सभी से सलाह ली और फिर मैंने फैसला किया कि आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।

टेस्ट डेब्यू को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान

पुजारा ने आगे कहा कि मैंने 2010 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था, जो मेरे क्रिकेट करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण था। जब मैंने 2010 में माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) की कप्तानी में पदार्पण किया तो यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था क्योंकि टीम में कुछ महान खिलाड़ी थे। उस टीम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी थे। मैं अब भी उन नामों को याद करने की कोशिश कर रहा हूं जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं, इसलिए यह मेरे क्रिकेट करियर के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक था।

ये भी पढ़े : आज इन राशियों के घर में होगा क्लेश, पुराने विवाद बढ़ाएंगे टेंशन..पढ़े लव राशिफल

टेस्ट फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े रहे शानदार

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21301 रन भी बनाए हैं। पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2010 में किया था। अपने टेस्ट करियर में 19 शतक और 35 अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। उन्होंने 2018 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments