बीटीओए का शपथ ग्रहण संपन्न,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष देव रहे मुख्य अतिथि

बीटीओए का शपथ ग्रहण संपन्न,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष देव रहे मुख्य अतिथि

किरंदुल :दक्षिण बस्तर में ट्रक मालिकों की सबसे बड़ी और आर्थिक रूप से काफी मजबूत मानी जाने वाली संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का एक वर्षीय चुनाव 13 अगस्त को संपन्न हुआ था।जिसमें 911 सदस्य मतदाताओं ने बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के 7 पदाधिकारियों का चयन मतदान प्रणाली से नवनियुक्त गठित चुनाव संचालन समिति के दिशा निर्देश पर किया था ।  बैलाडीला ट्रक ओनर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के 24 अगस्त को हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव रहे  ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष दंतेवाड़ा विधायक चेतराम अट्टामी  एवं विशिष्ट आतिथ्य के रूप में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ,किरंदुल पालिकाध्यक्ष रूबी सिंह ,बचेली पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल ,एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रबिन्द्र नारायण ,परियोजना कार्मिक के एल नागवेणी ,कमला विनय नाग,आर्सेलर मित्तल कंपनी के रामचंद्रा ,कोडेनार पंचायत सरपंच मीना मंडावी , एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली  एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा संतोष गुप्ता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा अवधेश गौतम ,भाजपा मंडल किरंदुल प्रभारी सत्यजीत चौहान रहे मौजूद । मंच संचालन राकेश सिंह गौतम ,रविंद्र सोनी और आर सी नाहक ने संयुक्त रूप से किया।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments