जानिए ओटीटी पर कब और कहां आएगी धड़क 2

जानिए ओटीटी पर कब और कहां आएगी धड़क 2

नई दिल्ली : सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ समय बाद फिल्में साधी ओटीटी प्लेटफॉर्म एंट्री मारती हैं। एक वक्त हुआ करता था कि यही चलन टीवी के लिए चलता था। लेकिन अब ओटीटी ने इस मामले में प्राथमिकता हासिल कर ली है। इसी आधार पर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट फिल्म धड़क 2 भी थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।धड़क 2 की ऑनलाइन रिलीज की चर्चा काफी तेज हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये रोमांटिक थ्रिलर ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी।

ओटीटी पर कब और कहां आएगी धड़क 2?
बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 का क्लैश फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के साथ हुआ था। दोनों ही फिल्में एक ही दिन 1 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। जहां रविवार को हमने आपको अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की ओटीटी रिलीज (Son Of Sardaar 2 OTT Release) की जानकारी दी थी। ठीक उसी आधार पर अब हम आपको सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 की ओटीटी रिलीज का अपडेट देंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

दरअसल रिलीज से पहले ही धड़क पार्ट 2 के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए थे। जिसके तहत ये फिल्म आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में धड़क 2 को ओटीटी पर पेश किया जा सकता है। 

इसका आधिकारिक घोषणा का अभी इंतजार करना होगा। गौर करें धड़क 2 की कहानी की तरफ तो इस फिल्म जातिवाद के मुद्दे को दिखाया गया, जो दो प्यार करने वाले कपल की जिंदगी में किस तरह से भूचाल लाता है। इससे उनकी निजी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है, वो सब ड्रामा आपको धड़क 2 में नजर आएगा। 

धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

बॉक्स ऑफिस पर धड़क का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 20 करोड़ के आस-पास रहा है। जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 28 करोड़ ही हो सकी। बताया जा रहा है कि धड़क 2 का बजट 60 करोड़ के करीब था। इस हिसाब से फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर जशपुर जिले में 3 सिंचाई योजनाओं के मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य की मिली स्वीकृति








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments