साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने दो हफ्ते के अंदर ही जबरदस्त कमाई कर के दिखा दिया है. बजट के हिसाब से इसका कलेक्शन बहुत अच्छा जा रहा है. वहीं इस फिल्म के अलावा अगर बात करें वॉर 2 की तो इस फिल्म ने भी कलेक्शन तो ठीक किया है लेकिन फिल्म कुली से कमाई के रेस में काफी पीछे चल रही है. कुली फिल्म को जहां एक तरफ विदेशों में सबसे ज्यादा फायदा मिला है वहीं दूसरी तरफ वॉर 2 फिल्म का सबसे ज्यादा साथ हिंदी ऑडियंस ने दिया है. आइये जानते हैं कि इन दोनों फिल्म ने अब तक क्या कमाल किया है.
ऋतिक की वॉर 2 ने कितने कमाए:- ऋतिक रोशन की वॉर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन 7.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वैसे तो इस कलेक्शन को बुरा नहीं कहा जाएगा. वीकेंड में ऋतिक की फिल्म को ठीक-ठाक ऑडियंस मिल गई है. लेकिन अब वीकेंड के बाद इसकी कमाई में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. वॉर 2 ने 11 दिनों में 221.7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जबकी इसका ग्रॉस कलेक्शन 256.15 करोड़ रहा है. फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 73 करोड़ का हो चुका है. फिल्म ने दुनियाभर में 329.15 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं 11वें दिन फिल्म पहले ही 7.2 करोड़ कमा चुकी है. इस लिहाज से फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 336.35 करोड़ कमा चुकी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कितना रहा रजनीकांत की कुली का कलेक्शन:- वहीं रजनीकांत की कुली फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 11 दिनों में 256.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 11वें दिन फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 291.50 करोड़ रुपए का हो गया है. जबकी विदेशों में इस फिल्म ने 172 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस लिहाज से फिल्म के अब तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 11 दिनों में 474 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
दूसरे वीकेंड की कमाई में कौन निकला आगे:- दूसरे वीकेंड के कलेक्शन की बात करें तो ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने दूसरे वीकेंड में 13.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. शनिवार को फिल्म ने 6.25 करोड़ कमाए वहीं फिल्म ने रविवार को 7.2 करोड़ कमाए. वहीं कुली की बात करें तो इस मूवी ने दूसरे वीकेंड में 21.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में निसंदेह रजनीकांत की फिल्म वॉर 2 से काफी आगे चल रही है.
ये भी पढ़े : आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम जारी,ऐसे करें चेक
Comments