नई दिल्ली : ड्रीम11 (Dream11) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ये आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया है कि अब वे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रायोजक नहीं रह सकते। इसके बाद भारतीय टीम को 9 सिंतबर से शुरू हो रहे एशिया कप मे बिना मुख्य प्रायोजक के खेलना पड़ सकता है।
Dream11 ने छोड़ी इंडिया की स्पॉनसरशिप
दरअसल, राज्यसभा में पिछले गुरुवार को आनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित हुआ था, जिसके बाद सभी आनलाइन गेमिंग ऐप पर प्रतिबंध लग गया है। अभी तक भारतीय टीम के मुख्य प्रायोजक रहे फैंटेसी गेमिंग ऐप ड्रीम-11 (Dream11) पर भी इसका असर पड़ा है। 2023 में ड्रीम 11 ने बीसीसीआई के साथ तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपये का अनुबंध किया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिसके बाद से भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 का नाम लिखा जाता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,
"विधेयक पारित होने के बाद मुख्य प्रायोजक ने करार खत्म करने को लेकर आधिकारिक तौर पर हमें सूचित किया है। हमारी टीम उस पर काम कर रही है। नया प्रायोजक खोजना भी प्रक्रिया का हिस्सा है लेकिन एशिया कप में बहुत कम समय है। इन सब चीजों में बहुत सारी कानूनी प्रक्रिया भी होती हैं, जिसमें समय लगता है। ये बिल्कुल अलग स्थिति है।"
2026 तक के लिए था कॉन्ट्रैक्ट
अगर एशिया कप से पहले भारतीय टीम को नया प्रायोजक नहीं मिलता है तो उसे बिना टाइटल स्पांसर के ही टूर्नामेंट खेलना होगा। ये करार तीन वर्ष का था और 2026 तक चलना था। ड्रीम 11 आइपीएल के प्रायोजकों में से एक है। इसके साथ ही दूसरे बड़े आनलाइन फैंटेसी गेम ऐप माय 11 सर्किल का भी बीसीसीआइ से करार था।
आईपीएल ने 2024 में पांच सीजन के लिए माय 11 सर्किल के साथ 625 करोड़ रुपये का करार किया था, यानी प्रत्येक वर्ष 125 करोड़ रुपये कंपनी की ओर से बीसीसीआई को मिल रहे हैं। अभी सिर्फ दो सीजन ही गुजरे हैं और तीन सीजन का करार बाकी था, लेकिन उसमें भी नया प्रायोजक ढूंढना पड़ेगा। हालांकि उसमें इतनी दिक्कत इसलिए नहीं आएगी क्योंकि उसके लिए अभी काफी समय है।
ये भी पढ़े : शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : मंत्री गजेन्द्र यादव
Comments