कांग्रेस के नेता पहुंचे जिले के NHM स्वास्थ्य कर्मचारी को समर्थन देने

कांग्रेस के नेता पहुंचे जिले के NHM स्वास्थ्य कर्मचारी को समर्थन देने

सुकमा : आज प्रदेश सचिव दुर्गेश राय सहित कांग्रेस के नेता पहुंचे जिले के NHM स्वास्थ्य कर्मचारी को समर्थन देने दुर्गेश राय न कहा की स्वास्थ विभाग के लगभग 300 NHM अधिकारी कर्मचारी 4 दिन से अनिश्चित हड़ताल पर है लेकिन सरकार इनकी मांगो को पूर्ण करने मे असफल है पुरे सुकमा जिला मे स्वास्थ सेवा ठप है । आम जनता परेशान है एवं जिला हॉस्पिटल मे opd भी बन्द पढ़ा है nhm कर्मचारी हड़ताल पर जाने से पुरे अंदरूनी क्षेत्र के स्वास्थ सेवा पूरी तरह ठप पड़ी है एवं गर्भवती महिला एवं छोटी मोटी बीमारी से लोग परेशान एवं मलेरिया का सीजन होने के कारण बल्ड टेस्ट से लेकर अन्य बीमारी से गांव के लोग परेशाम है ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

जल्द ही nhm कर्मचारी की मांगो को सरकार को जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए नहीं तों पुरे जिला मे इलाज के आभाव से बहुत बड़ा नुकसान होगा अंदरूनी क्षेत्र मे nhm के कर्मचारी नदी नाले पार कर सेवा देते एवं अन्य परेशानी के बाद भी जन सेवा करना काबिल तारीफ है हम सभी कांग्रेस के साथी इनकी जायज मांगो का समर्थन करते है सरकार को कहते है की इनकी जायज मांगे जल्द पूरी करें.आगे कहा की छग प्रदेश NHM संघ के लगभग 20 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी जो अलग अलग पदों पर संविदा में पदस्थ हैं जाब सुरक्षा,समान काम समान वेतन,ग्रेड पे,अनुकंपा,मेडिकल बीमा,चिकित्सा अवकाश जैसे 10 सूत्रीय मांगो को लेकर दो दिवसीय ध्यान आकर्षण प्रदर्शन कल और परसों करने वाले हैं। जिससे शासन को वादा याद दिलाया जा सके जो चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी में शामिल था।

आप सभी सुकमा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अलग अलग पदों में कई वर्षों से संविदा NHM में सेवायें दे रहे हैं। लेकिन इतने वर्षों के बाद भी जाब सुरक्षा,अनुकंपा जैसी कोई सुविधा प्रदान नही किया गया है यह सभी मांगे को सरकार को गंभीरता से लेकर जल्द पूर्ण करना चाहिए. समर्थन देने मे यह थे शामिल आयेशा हुसैन, सेख सज्जर, हुसैन बाबा, भीमसेन, भीमा, रामा, सतेंद्र, हिंगा, मुक्का, धनेश, अलेन, रिंकू आदि थे शामिल।

ये भी पढ़े : Supreme Court on Samay Raina: वीडियो बनाकर माफी मांगो... समय रैना-रणबीर अलाहबदिया पर बरसा सुप्रीम कोर्ट









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments