कोरिया, 25 अगस्त 2025 : जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी दी है कि राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बैकुण्ठपुर द्वारा भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत, थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर, द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण जिसके अंतर्गत 1.6 कि.मी. दौड़, बीम पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूदना सहित अन्य शारीरिक दक्षता गतिविधियों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अतः जिले के इच्छुक अभ्यर्थी जो कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हो, वे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, अभ्यर्थी संबंधी समस्त दस्तावेजों के साथ स्वयं कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बैकुण्ठपुर स्थान कलेक्ट्रेट परिसर जिला पंचायत के बगल में 05 सितम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं, ताकि उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ दिया जा सके।



Comments