एक माह में हुआ त्वरित निराकरण, विपत्तिग्रस्त परिजनों को मिली 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

एक माह में हुआ त्वरित निराकरण, विपत्तिग्रस्त परिजनों को मिली 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कबीरधाम जिले के तहसील सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम अचानकपुर में एक माह पूर्व घटित दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना से पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित प्रशासनिक कार्यवाही के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा प्रकरण का नियमानुसार परीक्षण कर राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के अंतर्गत प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। भुगतान की अनुमति मिलते ही आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहसपुर लोहारा श्रीमती शिल्पा देवांगन ने स्वीकृति पत्र परिजनों को प्रदान किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में स्वर्गीय आशु धुर्वे (उम्र 6 वर्ष) की माता श्रीमती शिवबती पति राजू धुर्वे, निवासी ग्राम अचानकपुर और स्वर्गीय भारत कुमार साहू (उम्र 12 वर्ष) के पिता श्री थानूराम साहू पिता विष्णु साहू, निवासी ग्राम अचानकपुर है।इस अवसर पर तहसीलदार सहसपुर लोहारा श्री विवेक गोहिया, नायब तहसीलदार नागेश ताजय एवं श्री हुलेश्वर कुमार पटेल भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इस दर्दनाक घटना की जानकारी उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने स्वयं संज्ञान में लेकर तत्काल कलेक्टर गोपाल वर्मा को प्रकरण का त्वरित निराकरण करने तथा पीड़ित परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री वर्मा की तत्परता से महज एक माह के भीतर प्रकरण का निराकरण कर सहायता राशि परिजनों को उपलब्ध करा दी गई।स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही को सराहते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिवारों को कठिन समय में संबल मिलेगा।

ये भी पढ़े : शराब दुकानों में जल्द लागू होगी कैशलेश व्यवस्था









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments