रायपुर : अभनपुर विकासखंड के ग्राम उमरपोटी में सरपंच चुनाव के पुनर्मतगणना हेतु हारे हुए प्रत्याशी प्रेमलाल सेन, अवध राम नागवंशी, चंद्रहास सतनामी,संतोष सतनामी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर के पास आवेदन किया गया था,जिसमें प्रकरण दर्ज कर विधिवत् सुनवाई किया गया। दिनांक 14जुलाई 2025 को पुनर्मतगणना हेतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आदेश किया गया जिसके परिपालन में 22 जुलाई को पुनर्मतगणना सभी प्रत्याशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें पुनर्मतगणना पश्चात् पीकेश्वर सिन्हा को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पुनः जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पीकेश्वर सिन्हा के द्वारा इस विजय को अपनी नहीं बल्कि जनता का जीत बताते हुए। श्रेय ग्रामीण जनों और मतदाता को दिया और पूरे 5 साल ईमानदारी से गांव का विकास करने की संकल्प को दोहराया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी के साथ विरोधी पक्ष के प्रत्याशी मायूस होकर लौटे और पीकेश्वर सिन्हा के जीत को स्वीकार करते हुए अपनी हार स्वीकार किया। और मिलकर गांव के विकास में सहयोग करने की बात कही। मतगणना के दौरान परमेश्वर मनहरे,प्रदीप साहू, अधिवक्ता देव नारायण सिन्हा,विनोद सिन्हा,तेजा,योगेश, डोमेश, ईश्वर ध्रुव,राम सुन्दर यादव,श्रवण नागवंशी,प्रकाश नागवंशी,अवध नागवंशी,चंद्रहास सतनामी,लक्की नागवंशी उपस्थित रहे। पीकेश्वर सिन्हा के जीत पर चाहने वाले और ग्रामीण मतदाताओं में खुशी का माहौल व्याप्त है।
Comments