महावतार नरसिम्हा का जलवा बरकरार,31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही

महावतार नरसिम्हा का जलवा बरकरार,31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही

 नई दिल्ली : एनिमेटेड फिल्मों को आमतौर पर बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कुछ मूवीज ऐसी होती हैं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता है। इन दिनों महावतार नरसिम्हा की दीवानगी सिनेमा लवर्स के बीच देखने को मिल रही है। खास बात है कि बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी कई बिग स्टारर फिल्मों को टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि 31वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।

अश्विन कुमार की निर्देशित महावतार नरसिम्हा का जिक्र इन दिनों खूब चल रहा है। फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा करने के बाद फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। गौर करने की बात है कि बिना किसी ज्यादा चर्चा के रिलीज हुई फिल्म ने लोगों के बीच पॉपुलैरिटी कहानी की बदौलत हासिल की। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1 करोड़ से थोड़े ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन समय के साथ इसकी कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है कि दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। जहां वीक 1 में मूवी ने 44.75 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे सप्ताह में नरसिम्हा का नेट कलेक्शन भारत में 73.4 करोड़ रहा। तीसरे सप्ताह में भी मूवी ने 70.2 करोड़ कमाए।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 31वें दिन यानी रविवार को महावतार नरसिम्हा की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस मूवी ने भारत में 6.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो शनिवार के आंकड़े से काफी ज्यादा है। वीकेंड का पूरा फायदा फिल्म को मिला। इतना ही नहीं, लोग कूली और वॉर 2 फिल्म की मौजूदगी में भी इसका चयन कर रहे हैं। इससे पता लग रहा है कि फिल्म का क्रेज लोगों के बीच समय के साथ कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़े : क्या शरीर को दूध से ज्यादा कैल्शियम दे सकता है मोरिंगा? जानें कैसे करें डाइट में शामिल

250 करोड़ से कितनी दूर है फिल्म?

महावतार नरसिम्हा की कुल कमाई की बात करें, तो मूवी ने 31 दिनों के अंदर 231.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अगर फिल्म तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर चलती है, तो यह जल्द ही 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि यह आने वाले दिनों में कौन-से बड़े रिकॉर्ड बनाती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments