बेमेतरा टेकेश्वर दुबे: प्रार्थी जागेश्वर टंडन उम्र 27 वर्ष निवासी कुम्ही थाना बेरला ने एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.08.2025 के रात्रि करीबन 08 बजे घर के सामने गौठान के पास में अपने बड़े भाई संतोष टंडन एवं गांव के लोगो के साथ आपस में मवेशी खुला छोडने की बात को लेकर बातचीत करते बैठे थे उसी समय गांव का बल्लू साहू, अपने बडे लड़का गोवर्धन साहू के साथ हम लोगो के सामने पक्की रोड से गुजर रहे थे उसी समय मवेशी की बात को लेकर बल्लू साहू हम लोगो से साथ विवाद करने लगा जिसे साथ में बैठे लोगो के द्वारा समझाने के बाद बल्लू साहू अपने लडका गोवर्धन के साथ अपने घर चला गया कुछ समय बाद बल्लू साहू अपने तीनो लड़का बडा लडका गोवर्धन साहू, गोपाल साहू, रवि साहू के साथ आया उस समय बल्लू साहू अपने हाथ में टंगिया रखा था गौठान के पास आकर मुझे एवं मेरे भाई संतोष टंडन को जाति सूचक बोलकर चारो वाद विवाद कर गाली गलौज कर बल्लू साहू के तीनों लड़का धक्का मुक्की करते हुए भाई संतोष टडन को तीनों पकड़े थे और बल्लू साहू अपने हाथ में रखे लोहे के टंगिया से हत्या करने की नियत प्राण घातक हमला किया, जिससे गाल व चेहरा में गंभीर चोट आने से भाई संतोष टडन को ईलाज हेतु मो.सा. से तत्काल शासकीय अस्पताल बेरला लेकर आये जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर अस्पताल रायपुर रिफर किये है। इस रिपोर्ट पर थाना बेरला में धारा 109,3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS), 3(1)(X), 3(2)(V) एसटी/एससी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरला कृष्णकांत सिंह के साथ थाना स्टाफ द्वारा विवेचना कार्य प्रारंभ की गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी घनश्याम ऊर्फ बल्लू साहू से पुछताछ की गई। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया को जप्त किया गया।
आरोपी 1. घनश्याम ऊर्फ बल्लू साहू पिता सालिक राम साहू उम्र 55 वर्ष, 2. गोपाल साहू पिता घनश्याम ऊर्फ बल्लू साहू उम्र 31 वर्ष, 3. नीतेश ऊर्फ रवि साहू पिता घनश्याम ऊर्फ बल्लू साहू उम्र 25 वर्ष, 4. गोवर्धन साहू पिता घनश्याम ऊर्फ बल्लू उम्र 34 वर्ष सभी निवासी कुम्ही थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 25.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर आज 26.08.2025 को माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक दिनानाथ यादव, गोविंद सिंह, आरक्षक रामेश्वर पटेल, खुशाल बोरकर, सुरेन्द्र जांगडे, घनश्याम मिरे, टेकेन्द्र यादव, भावेश गोश्वामी सहित थाना बेरला के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
Comments