बालोद : जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जुआ खेलने पहुंचे 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई ग्राम डगनिया स्थित ग्रीन कोया फार्म के फ्लैट नंबर 10 के लॉन में की गई, जहां आरोपी बड़ी रकम दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे।
गुप्त सूचना पर पहुंची गुंडरदेही पुलिस ने मौके से 8 लाख 12 सौ रुपये नकद और 3 कार जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गुंडरदेही में अपराध दर्ज किया गया है। उन पर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला कायम करते हुए विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पुलिस ने इन 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि बाहरी जिलों से आकर बालोद में जुआ खेलने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गुंडरदेही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध जुए और सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।



Comments