बालोद में जुआरियों पर एक्शन : एक साथ 16 जुआरी गिरफ्तार

बालोद में जुआरियों पर एक्शन : एक साथ 16 जुआरी गिरफ्तार

बालोद :  जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जुआ खेलने पहुंचे 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई ग्राम डगनिया स्थित ग्रीन कोया फार्म के फ्लैट नंबर 10 के लॉन में की गई, जहां आरोपी बड़ी रकम दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे।

गुप्त सूचना पर पहुंची गुंडरदेही पुलिस ने मौके से 8 लाख 12 सौ रुपये नकद और 3 कार जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गुंडरदेही में अपराध दर्ज किया गया है। उन पर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला कायम करते हुए विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पुलिस ने इन 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  1. मोहम्मद फहीम (उम्र 38 साल) निवासी गंज पारा, दुर्ग
  2. प्रमोद निवारे (उम्र 37 साल) निवासी चंगोराभाठा टिकरापारा, रायपुर
  3. रोशन कुमार (उम्र 37 साल) निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर
  4. अनिकेत लक्ष्यवाणी (उम्र 27 साल) निवासी रतन कॉलोनी दानिटोला, धमतरी
  5. राजीव तिवारी (उम्र 34 साल) निवासी शक्ति बाजार, रायपुर
  6. केवल दास भारती (उम्र 30 साल) निवासी कमल विहार, रायपुर
  7. नागेश्वर साहू (उम्र 29 साल) निवासी कांदुल मोहदापारा, रायपुर
  8. ओमप्रकाश चंद्रा (उम्र 32 साल) निवासी देवसागर भटगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़
  9. जितेंद्र सिंधी (उम्र 32 साल) निवासी इंद्रप्रस्थ मस्जिद के पास, रायपुर
  10. मनीष पटेल (उम्र 30 साल) निवासी लाखेनगर, रायपुर
  11. संजय महेश्वरी (उम्र 50 साल) निवासी गंजपारा, दुर्ग
  12. पप्पू साहू (उम्र 38 साल) निवासी राजीव नगर, दुर्ग
  13. हेमलाल ढीमर (उम्र 26 साल) निवासी रुआबांधा, दुर्ग
  14. परमानंद कुर्रे (उम्र 30 साल) निवासी हंचलपुर अर्जुनी, धमतरी
  15. कमलेश साहू (उम्र 54 साल) निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
  16. जितेंद्र सिंह (उम्र 32 साल) निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर

पुलिस का कहना है कि बाहरी जिलों से आकर बालोद में जुआ खेलने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गुंडरदेही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध जुए और सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments