देशभर में 27 अगस्त 2025 को गणेश जी के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा, जिसे गणेश चतुर्थी पर्व के नाम से जाना जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 27 अगस्त को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी और पंचमी तिथि रहेगी। साथ ही चित्रा नक्षत्र, शुभ योग, शुक्ल योग, इंद्र योग, विष्टि करण और बव करण का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा केवल चंद्र ग्रह का राशि गोचर होगा। चलिए अब जानते हैं ग्रह गोचर और शुभ-अशुभ योग का 27 अगस्त को 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित मेष राशि के जातक अपनी इच्छा के विरुद्ध जातक जीवनसाथी को खुश करने के लिए कोई काम कर सकते हैं। उम्मीद है कि इससे आपके संबंध में सुधार होगा और घर में सकारात्मक माहौल कायम रहेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
पूर्व से जिन वृषभ राशि के विवाहित जातकों की साथी से अनबन चल रही है, उनके रिश्ते में सुधार होगा। इसके अलावा आप अपने साथी संग पुरानी यादों को फिर से जिएंगे।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों को जीवनसाथी के साथ अकेले में खूबसूरत शाम बिताने का मौका मिलेगा। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, वो काफी समय बाद भाई-बहनों के साथ अच्छे लम्हें बिताएंगे।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
यदि कर्क राशि के शादीशुदा जातकों के जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो वो पूरी तरह से दूर होंगी। आपका साथी आपका साथ नहीं छोड़ेगा, बल्कि रिश्ते को बचाने का पूरा प्रयास करेगा।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
शादीशुदा सिंह राशि के जातक अपने प्रेमी को खुश करने के लिए कोई खास प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा काफी समय बाद आपको उनके साथ दिल की बातें करने से खुशी मिलेगी। वहीं, जल्दबाजी में सिंगल लोगों की शादी उनके माता-पिता तय कर सकते हैं।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
शादीशुदा कन्या राशि के जातकों का साथी संग अच्छा सामंजस्य दिनभर बना रहेगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को घरवालों से प्रेम विवाह की सहमति बुधवार को मिल सकती है।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
शादीशुदा तुला राशि के जातकों को जीवनसाथी के प्रति आकर्षण महसूस होगा और रिश्ते में सुधार होगा। इसके अलावा आप दोनों को अकेले में बातें करने का वक्त भी मिलेगा।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
काफी समय बाद वृश्चिक राशि के जातक और उनका जीवनसाथी शांति भरे वातावरण में सुकून के पल बिताएंगे। वहीं, सिंगल लोगों को किसी पुराने दोस्त से बातों करने से खुशी मिलेगी।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित धनु राशि के जातक शाम में जीवनसाथी के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी। इसके अलावा भाई से अनबन होने के भी योग हैं।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
बुधवार को कुंभ राशि के विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपके प्रेम जीवन को प्रभावित नहीं करेगी। लंबे समय से यदि आप रिलेशन में हैं तो बुधवार को आप अपने घरवालों से प्रेमी को मिलवा सकते हैं।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन में बुधवार को अप्रत्याशित खुशियों का आगमन होगा। जीवनसाथी संग डिनर के लिए बाहर जाएंगे और कोई गिफ्ट मिलेगा।
Comments