दुकान से नगदी चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

दुकान से नगदी चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : चोरी मामले में संलिप्त दो युवक को लखनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। मामले का सबब इस प्रकार है कि प्रार्थी उद्यांशु अग्रवाल साकिन लखनपुर 16/ अगस्त/2025 कों थाना लखनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में फारेस्ट आफिस के ठीक सामने अपने मकान में हार्डवेयर का दुकान चलाता है। 15अगस्त 2025 कों प्रार्थी दुकान का शटर गिराकर थोड़ा खुला छोड़कर 8.30 बजे बस स्टैण्ड तरफ घूमने गया था इसी दौरान कोई अज्ञात युवक दुकान के गल्ले के पास कुर्सी में बैठा हुआ था । प्रार्थी की माँ किसी अज्ञात युवक कों गल्ले के पास बैठे देखकर उपर रेलिंग से उतर कर नीचे आई और अजनबी युवक को बोली कौन हो क्या कर रहे हो । युवक फरार हो गया। घटना की सूचना अपने पुत्र को दी। प्रार्थी वापस आकर देखा गल्ले मे रखा रकम 248500/ नहीं था, अज्ञात युवक ने प्रार्थी के दुकान से कुल 248500/रुपये की नगदी रकम चोरी कर लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 195/25 धारा 331(4), 305(ए), 3(5), 112(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के प्रार्थी गवाहों के कथन तथा घटनास्थल का निरीक्षण एवं सी०सी०टी०व्ही० फुटेज मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पुनीत यादव उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया । आरोपी ने अपना नाम (01)पुनीत यादव उर्फ़ छोटू आत्मज स्व0 लाल राम यादव साकिन उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम केवरा तहसीलपारा थाना लखनपुर का होना बताया। आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना दिनोंक कों अपने साथी साकिब खान उर्फ सोनी के साथ मिलकर चोरी घटना को अंजाम देना कबूल किया।

पुलिस टीम ने आरोपी के निशानदेही पर मामले मे शामिल दूसरे आरोपी (02) साकिब खान उर्फ़ सोनी आत्मज महबूब खान उम्र 24 वर्ष साकिन पठानपुरा लखनपुर का होंना बताया, आरोपी से पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसे से खरीदा 01 नग वन प्लस मोबाईल, एक नग हाँथ में पहनने वाला घड़ी बाद बचा नगदी रकम 5000/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 DW/0185 बरामद किया गया है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी किस्म के युवक हैं।थाना में आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्याययिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, पीताम्बर सिंह, आरक्षक राकेश एक्का, रामजीत खलखो, जगेश्वर बघेल, असलम अंसारी सक्रिय रहे।

ये भी पढ़े : भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments