सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरजा में बीते 26 अगस्त दिन मंगलवार को पानी में डुबने से दो हमउम्र नाबालिग लडको की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल (1)-रविशंकर सिंह आ0 लोचन सिंह उम्र 10 वर्ष जाति गोंड एवं ( 2)-अनुराग सिंह आ0 संतोष सिंह उम्र 10 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पंचायत कोरजा।
नाबालिग लड़के शाम तकरीबन 4 बजे ईट बनाने केलिए खोदे गये गढ्ढे के पानी में स्नान करने गये थे। गड्डे में गहरा पानी का अनुमान नहीं होने एवं तैरने नही आने कारण डुब गये जिससे दोनों नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल नाबालिग लडको के शवों को कब्जे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के मर्चुरी में रखवाया है दरअसल देर शाम होने कारण शवों की पोस्टमार्टम नहीं हो सकी ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
27 अगस्त बुधवार को शवों की पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्दगी में दी जायेगी। दोनों बच्चे जमगला हास्टल में रह कर कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रहे थे छुट्टी में घर आये थे। ईंट भट्टा संचालित करने के लिये डबरी बनाई गई है आशंका जताई जा रही है कि नहाने उतरे होंगे और दोनों पानी में डुब गये होंगे । देर तक घर नहीं लौटे घरवाले बच्चों ढुढने निकले डबरी के पास उनका कपड़े को देख कर अनुमान लगाया गया कि बच्चे पानी में डुब गये हैं। और यही सच्चाई थी।
दोनों मासूमों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिवार वालों का रो- रो के बुरा हाल हो गया है। पुलिस टीम मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर जांच में जुटी है। तीजा पर्व की खुशी मातम में बदल गई। हादसे के बाद से परिवार वालों एवं गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।



Comments