किरन्दुल : लौहनगरी किरंदुल के विभिन्न स्थान धरमपुर कैम्प,रामपुर कैम्प,मेन मार्केट,डबल स्टोरी व्होरा कैम्प में अखंड सौभाग्य का व्रत हरतालिका तीज व्रत हर्षोल्लास सहित मनाया गया।मंगलवार रात महिलाओं द्वारा व्रत पूर्ण कर जलग्रहण किया गया।बता दें हरतालिका तीज व्रत कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं।हरतालिका तीज व्रत निराह्यर और निर्जला किया जाता है।मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हरतालिका तीज व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।पति की लंबी आयु सुख-शांति और प्रगति के लिए इस व्रत को किया जाता है ऐसी मान्यता है की इस व्रत को विवाहित महिलाएं मायके जाकर करती है। महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रमुख व्रत में से एक है,जिसे घर परिवार समाज पारा मोहल्लों में एक साथ मनाते हैं।
Comments