कवर्धा टेकेश्वर दुबे : विकासखंड कवर्धा अंतर्गत डाक ईश्वरी प्रसाद चन्द्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला में लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। विद्यालय प्रबंधन समिति व ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर अब कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है।
विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा 21 अगस्त 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि विद्यालय में हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन और भूगोल जैसे प्रमुख विषयों में शिक्षक नहीं हैं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस समस्या की जानकारी पूर्व में भी कई बार जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 28 अगस्त 2025 तक शिक्षक उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं, तो विद्यालय को बंद कर दिया जाएगा।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर मांग रखी कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार और शिक्षा विभाग समय रहते ध्यान नहीं देंगे, तो मजबूरन उन्हें विद्यालय का संचालन रोकना पड़ेगा।
Comments