नई दिल्ली : देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं। इन 78 वर्षों में भारतीय रेलवे ने बहुत तरक्की कर ली है। देश के हर कोने में रेलवे का विस्तार हो चुका है और मकड़ी की जाले की तरह रेलवे लाइन देशभर में बिछी हुई है। अब भारतीय रेलवे जल्द ही बुलेट ट्रेन तक चलाने वाली है। भारतीय रेलवे का इतना विकास होने के बाद भी देश में एक ऐसी रेलवे लाइन है, जो एक ब्रिटिश कंपनी के अधीन है। इतना ही नहीं, भारत सरकार आज भी इसके लिए सालाना एक बड़ी रकम का भुगतान करती है। आइए इस रेलवे लाइन के बारे में विस्तार में जानते हैं कि यह कहां पर है और यह अभी तक एक ब्रिटिश कंपनी के अधीन कैसे है?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह रेलवे लाइन ब्रिटिश कंपनी के अधीन
भारत में एक रेलवे लाइन एक ब्रिटिश कंपनी के अधीन है। यह रेलवे लाइन महाराष्ट्र में यवतमाल और अचलपुर के बीच 190 किलोमीटर तक फैली शकुंतला रेलवे ट्रैक है। यह ट्रैक ब्रिटिश राज का एक अवशेष है। इस रेलवे लाइन का निर्माण 20वीं सदी की शुरुआत में किलिक निक्सन एंड कंपनी के जरिए किया गया था। इसे बनाने के पीछे का उद्देश्य अमरावती से कपास को मुंबई बंदरगाह तक पहुंचाना था। 1951 में अधिकांश निजी रेलवे लाइनों का राष्ट्रीयकरण हो गया था, लेकिन यह लाइन ब्रिटिश स्वामित्व में ही रही।
स्थानीय लोगों के लिए जीवनरेखा
देश के आजाद होने के बाद भी यह रेलवे ट्रैक एक ब्रिटिश कंपनी के पास है। दशकों तक इस ट्रैक पर केवल एक ट्रेन चलती थी, जिसका नाम शकुंतला पैसेंजर था। यह ट्रेन 190 किमी की दूरी 20 घंटे में तय करती थी और लगभग 17 स्टेशनों पर रुकती थी। अब इस सर्विस को बंद कर दिया गया है, लेकिन स्थानिय लोग इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी जीवनरेखा थी।
ट्रैक पर चल चुकी हैं भाप से डीजल तक के इंजन
Comments