लुण्ड्रा/अंबिकापुर : कोलता समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार मनाए जाने वाला नुवाखाई सम्मेलन का कार्यक्रम इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ कल लुण्ड्रा के समीपस्थ ग्राम दोरना में आयोजित किया जा रहा है जिसमें लुण्ड्रा क्षेत्र के कोलता समाज के अलावा अन्य क्षेत्रों के कोलता समाज बंधु भी उपस्थित होते हैं तथा पारंपरिक रूप से पूजा पाठ कर बड़े ही भक्ति भावपूर्ण रूप से नुआखाई का कार्यक्रम मनाते हैं ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कल लगभग 11:00 आयोजित होने वाले नुआखाई सम्मेलन कार्यक्रम की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है इस वर्ष कोलता समाज द्वारा सांसद चिंतामणी महाराज स्थानीय विधायक प्रबोध मिंज सहित जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह उपाध्यक्ष देवनारायण यादव तथा लुण्ड्रा के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है । समाज के पदाधिकारीयों ने समस्त स्वाजातीय बंधुओ से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने अपील किया है यह जानकारी कोलता समाज लुण्ड्रा के अध्यक्ष द्वारा दी गई है ।
Comments