तू तड़ाक के बाद माँ,बहन की गाली तक पहुंची राहुल की रैली 

तू तड़ाक के बाद माँ,बहन की गाली तक पहुंची राहुल की रैली 

बिहार : राहुल गांधी धीरे -धीरे अपशब्दों के आंधी में परिवर्तित हो रहें है ,अराजकता तथ्यहीन आरोंप अमर्यादित टिप्पणियाँ राहुल और उनके समर्थकों की स्थाई आदतें बन गई हैं.बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इस मामले पर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

बीजेपी ने इस पूरे मामले पर कहा कि राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी है. यह यात्रा अपमान घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है. इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पटना में मामला भी दर्ज कराया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है.

मंच से गाली दिलवा रहे राहुल गांधी- बीजेपी

आगे लिखा कि तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया है. अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं. तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं है.

आगे लिखा कि यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी. यह बेहद ही शर्मनाक है.

राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू के द्वारा पटना के गांधी मैदान थाने में, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर complaint दर्ज कराई गई. बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा नेता विरोधी दल राहुल गांधी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह जी को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है, आज वहीं दूसरी ओर दरभंगा में कांग्रेस नेता के द्वारा एक मंच सजाया गया था, जिस मंच से भारत के प्रधानमंत्री एवं उनकी मां को गाली गलौज दी गई. इसके विरोध में पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की की गई.

विपक्ष शब्दों की मर्यादा गिरा रहा- चिराग पासवान

दिक्कत इस बात की है की जिस भाषा का ये लोग उपयोग करते हैं, ये बिलकुल ठीक नहीं है. शब्दों की मर्यादा को विपक्ष गिरा रहा है. देश के प्रधानमंत्री को इस तरीके से गाली गलौज करना उचित नहीं है. ये कहीं बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जो प्रधानमंत्री के लिए गलत शब्दों का उपयोग कर रहे है,, ये कार्यकर्ता हैं आपके ?

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही,बस्तर में 7 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि राजनीति में किसी के परिवार को ऐसे टारगेट करना बिलकुल सही नहीं है. लोकतंत्र में ये हरकत बिलकुल निंदनीय है. उन्होंने खुद इतनी चोरी की हो, जिन्होंने खुद इतने घोटाले किये हो,, वो चोरी चोरी बोल रहे हैं. EVM का रोना था पहले, अब SIR और वोटर लिस्ट का मामला है. कई सालों तक अब इसी बात का रोना होगा. कांग्रेस देश को अराजकता की तरफ ले जा रही है, प्रधानमंत्री मोदी उनकी मानसिकता को पूरी नहीं होने देंगे.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments