राजधानी रायपुर में बप्पा को चढ़ाया गया 75 लाख का सोने का मुकुट

राजधानी रायपुर में बप्पा को चढ़ाया गया 75 लाख का सोने का मुकुट

रायपुर: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को देशभर में श्रद्धालुओं ने 'गणपति बप्पा' का भव्य स्वागत किया। विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान भक्तों ने श्रद्धा से चढ़ावा अर्पित किया।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान गणेश को लगभग 75 लाख रुपये मूल्य का मुकुट अर्पित किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सूत्रों के अनुसार, रायपुर के गोलबाजार में स्थित श्री सार्वजनिक हनुमान मंदिर ट्रस्ट और श्री बजरंग नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस पूजा उत्सव में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को नवरत्न जड़ित 750 ग्राम सोने का मुकुट अर्पित किया। इस मुकुट की कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है। इस उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए, जिन्होंने विधिवत पूजा कर उत्सव का शुभारंभ किया।

समिति के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा 2018 से चली आ रही है, जिसमें भगवान को 750 ग्राम सोने का मुकुट पहनाया जाता है। वर्तमान में इस मुकुट की कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है। गणपति की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments