बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,एकसाथ 30 नक्सलियों ने डाले हथियार

बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,एकसाथ 30 नक्सलियों ने डाले हथियार

रायपुर :  बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों और सरकार की बड़ी कामयाबी सामने आई है. बीजापुर में बुधवार को 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 20 इनामी नक्सली भी शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मुख्यमंत्री साय ने इसे प्रदेश सरकार की नवीन पुनर्वास नीति, नियद नेल्ला नार योजना और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई का नतीजा बताया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने बस्तर के लोगों का विश्वास जीता है. इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में माओवादी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सीएम साय ने दावा किया कि नक्सल संगठन लगातार कमजोर हो रहे हैं और बस्तर अब शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प पर काम कर रही है.”









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments